Noida News: एक्टर अक्षय कुमार को इंदौर और इंदौर का खानपान भा गया। उन्होंने इंदौर के खाने के कल्चर की जमकर तारीफ की। इंदौर से जाने के बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘इंदौर, खाने के सुझावों के लिए आपका धन्यवाद, एक बात तय है कि इंदौर के लोगों को अपने खाने से बहुत प्यार है। थोड़ा अपनी बहनों के लिए ले जा रहा हूं’। अक्षय ने इस पोस्ट में अपना एक फोटो भी शेयर किया है। उनके हाथ में दो थैले नजर आ रहे है। एक में नमकीन है, जबकि दूसरे में मिठाई।
इससे पहले अक्षय कुमार 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचे। उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक सहित फिल्म की लगभग पूरी कास्ट भी साथ आई। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल राय भी आए हैं। एक निजी कॉलेज में फिल्म प्रमोशन के बाद फिल्म के कलाकार मीडिया से भी रुबरू हुए।
56 दुकान पर फैंस के बीच पहुंचे अक्षय
अक्षय कुमार दोपहर में 56 दुकान पर पहुंचे। अक्षय तय समय से काफी लेट आए थे, लेकिन अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने के लिए फैन्स तीन घंटे तक इंतजार करते रहे। ठीक 3.30 बजे अक्षय 56 दुकान पहुंचे। लेकिन भारी भीड़ देख कर कार से ही प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए वापस एयरपोर्ट निकल गए। व्यापारियों ने उन्हें 56 की मिठाई और नमकीन भी दिए।
प्रेस कान्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने कहा कि फिट रहने के लिए अपने रूटीन को फॉलो करे। सबसे पहले अपनी डाइट को नियमित करें। फिट रहने का इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं हो सकता। मैं आज इतना फिट इसलिए हूं कि समय पर खाना, एक्सरसाइज और खुश रहना। ये मेरे मूल मंत्र हैं। जिन्हें जिंदगी में हर हाल में फॉलो करता हूं।इससे पहले अक्षय कुमार अक्टूबर 2021 में इंदौर आए थे। उस समय वे उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने भी गए थे।
बता दें कि रक्षाबंधन एक ऐसे भाई की कहानी है जिस पर अपनी 4 बहनों की शादी की जिम्मेदारी है.।अक्षय कुमार के अपोजिट एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों टॉयलेट : एक प्रेम कथा में भी नजर आ चुके हैं। अक्षय की इस फिल्म का सामना इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से होने वाला है।