Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की इस साल की पहली बड़ी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और प्रमोशन ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स की ओपनिंग डे कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है।
एडवांस बुकिंग ने दिखाया अच्छा इशारा
फिल्म को लेकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट एडवांस बुकिंग में साफ दिख रहा है। फिल्म ने अब तक 81,225 टिकट बेचकर करीब 1.94 करोड़ रुपए*m कमा लिए हैं। ब्लॉक सीट्स को जोड़ें तो ये आंकड़ा 3.17 करोड़ तक पहुंच चुका है। मतलब साफ है।अक्षय और वीर की जोड़ी दर्शकों पर जादू चलाने को तैयार है।
कहानी में क्या है खास?
फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक हवाई युद्ध पर आधारित है। इसमें भारत के जवाबी हमले और पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के साहसिक ऑपरेशन को दिखाया गया है। इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है।
इस दमदार कहानी में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और निमरत कौर भी अपने शानदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगाती नजर आएंगी।
क्या स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाल?
फिल्म की एडवांस बुकिंग और कहानी को देखते हुए उम्मीद है कि स्काई फोर्स दर्शकों को पसंद आएगी। अब देखना ये है कि अक्षय और वीर की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितनी ऊंची उड़ान भरती है।
अक्षय और सारा का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के पास इस साल एक के बाद एक बड़ी फिल्में लाइन में हैं। वह हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, भूत बंगला और वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।वहीं सारा अली खान भी अपनी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों में व्यस्त हैं।