आने वाला साल होगा किस एक्टर के नाम लगातार फ़िल्मों से करेंगे पूरे साल बिग स्क्रीन पर राज

Akshay Kumar के लिए साल 2024 कुछ ख़ास नहीं रहा उनकी फ़िल्में बड़े मियाँ और छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा का नाम फ्लॉप की लिस्ट में शुमार हो गया. लेकिन खिलाड़ी कुमार का साल 2025 में कुछ दमदार धमाके की तैयारी कर रहें हैं क्योंकि उनकी इस लिस्ट में 3 सीक्वल, 2 ओरिजनल और एक हॉरर फिल्म का नाम शामिल है.जाने कौन सी हैं वो फ़िल्में

Akshay Kumar

Bollywood News 2024: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जिनको खिलाड़ी भैया के नाम से भी जाना जाता है उनके लिए साल 2024 कुछ ख़ास नहीं रहा क्योंकी इस साल उनकी सभी फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर नहीं दिखा पाईं जहां तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ दिया।लेकिन आने वाले साल से उनको बहुत उम्मीदें हैं।

जानते है कौन से उनकी अपकमिंग मूवीज़…

स्काई फोर्स

उनकी इस लिस्ट में पहली फिल्म स्काई फोर्स है, जिसका अनाउंसमेंट 2023 में हुआ था. अब 24 जनवरी 2025 में ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि पहले इसे 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज किया जाना था.लेकिन रिलीज़ डेट में थोड़ा चेंज किया गया।

वेलकम टू द जंगल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 2025 में अपनी मल्टीस्टारर फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जिसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, संजय दत्त, परेश रावल, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, बॉबी देओल, राजपाल यादव और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है देखते हैं क्या ये दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी ।

शंकरा

तीसरी फिल्म है शंकरा है, ये एक पीरियड फिल्म है, जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं जो 14 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में नजर आएगी.

हाउसफुल 5

चौथी फिल्म हाउसफुल 5 है, ये एक सीक्वल है जिसका ऐलान साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में किया है. हाउसफुल भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी सीरीज है, जो 6 जून 2025 में आएगी।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 Trailer Launch : अल्लु अर्जुन ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब और कहां होगा ट्रैलर लॉन्च

भूत बंगला

अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन कई सालों बाद इस बार हॉरर कॉमेडी के साथ आ रहे हैं. इसका अक्षय ने अपने बर्थडे पर पोस्टर के साथ किया था।

जॉली एलएलबी 3

जॉली एलएलबी एक सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. यह फ़िल्म भी साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा भागम भाग 2 के भी बनने की चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी शुरू कर चुके हैं तो कुल मिला कर ये कहा जा सकता है कि आने वाला 2025 अक्षय कुमार की लिए अच्छा बीतने वाला है और उनके फैन्स को उनके कई अलग अन्दाज़ भी देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version