Akshay Kumar : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसमें दर्शकों को कहानी की एक झलक देखने को मिली थी। ट्रेलर के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। अब अक्षय कुमार ने अपने किरदार से जुड़ी एक खास पोस्ट शेयर कर दर्शकों का ध्यान एक बार फिर खींच लिया है।
कथकली लुक लिए में नजर आए अक्षय कुमार
फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कथकली नर्तक की पोशाक में अपनी एक तस्वीर साझा की है। फिल्म ‘केसरी 2’ में वह प्रसिद्ध वकील और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद अंग्रेजों के खिलाफ कानून के ज़रिए न्याय की लड़ाई लड़ी थी।
गौरतलब है कि कथकली नृत्यशैली में हरे रंग से रंगा चेहरा ‘पच्चा’ कहलाता है, जो महान और सच्चरित्र पात्रों जैसे ऋषियों, राजाओं और दार्शनिकों का प्रतीक होता है। अक्षय का यह लुक फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी इस पोस्ट पर समर्थन में एक खास इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
अक्षय का भावुक संदेश
तस्वीर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,
“यह केवल एक पोशाक नहीं है, यह एक प्रतीक है – परंपरा का, विरोध का, सच्चाई का, और मेरे राष्ट्र का। सी. शंकरन नायर ने कभी हथियार नहीं उठाए, लेकिन उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानून को हथियार बनाकर लड़ाई लड़ी। उनकी आत्मा में एक ज्वाला थी। इस 18 अप्रैल को हम आपको वह अदालती लड़ाई दिखाएंगे, जिसे इतिहास की किताबों में शायद ही कभी पढ़ाया गया हो।”
कब होगी फिल्म रिलीज?
‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर 3 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई को सिनेमाई रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के हालात और सी. शंकरन नायर द्वारा न्याय के लिए लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई को दर्शाती है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।