नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) के चलते चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का प्रमोशन भी वो पूरे जोर-शोर से करने में लगे हुए हैं। अक्षय कुमार इससे पहले अगस्त में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) में नज़र आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।
सिनेमाघरों में अपने कंटेंट से दिल जीतने वाली अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ये फिल्म अब एक बार फिर से लौटने वाली है। जी हां जिन दर्शकों ने ओह माय गॉड 2 सिनेमाघरों में नहीं देखी। वे अब घर पर फिल्म का आनंद ले पाएंगे।
जल्द ही OMG 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नज़र आएगी। ये फिल्म साल 2012 की ओह माय गॉड (OMG) का सीक्वल है। पिछली बार इसका निर्देशन उमेश शुक्ला (Umesh Shukla)_ ने किया था। इसके सीक्वल का निर्देशन अमित राय (Amit Rai) ने किया है। 50 करोड़ के बजट में बनी ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर Giorgia Andriani का ब्राइडल लुक देख फैंस बोले परफेक्ट वुमन
आपको बता दे, OMG 2 नेटफ्लिक्स (Netflix) के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को दर्शक 8 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। इसकी घोषणा हाल ही में नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया हैंडल पर की गई थी। ‘ओएमजी 2’ एक ऐसी फिल्म है जो यौन शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर आधारित है। यौन शिक्षा जैसे गंभीर टॉपिक के चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट हासिल करने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। था।