Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। फिल्म ने न सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है। ‘पुष्पा-2’ ने रिलीज के 15 दिन में वर्ल्डवाइड 1416 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 990 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह, फिल्म 2024 की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।
15 दिन बाद भी दबदबा कायम
पहले पार्ट ‘पुष्पा: द बिगिन’ ने भी 2021 में खूब कमाई की थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, जिससे फिल्म की दीवानगी का आकलन हुआ। दूसरे पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और ‘पुष्पा-2’ ने पहले हफ्ते में ही 725 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबको हैरान कर दिया। अब तक फिल्म ने औसतन हर दिन 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
फिल्म को तीन भागों में रिलीज करने का प्लान है। पहले दो पार्ट्स की सफलता के बाद अब ‘पुष्पा-3: द रेम्पेज’ पर काम चल रहा है, जिसका नाम घोषित हो चुका है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन इसके बारे में जल्द ही जानकारी मिल सकती है।