Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने पीड़ित बच्चे को लेकर जताई चिंता, शेयर किया ये पोस्ट

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को  हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुए हादसे में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बदमे वो रिहा हो गए थे। वहीं अब अल्लु अर्जुन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में  बच्चे को लेकर चिंता जताई है।

Allu Arjun

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन को  हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुए हादसे में गिरफ्तार किया गया था। इस भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, साथ ही उसका साल का बेटा भी बुरी तरह खयाल हो गया था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में ऐक्टर अल्लु अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, लेकी अगले दिन सुबह रिहा कर दिया गया था। वहीं अब अल्लु अर्जुन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में  बच्चे को लेकर चिंता जताई है और उसे मुलाकात न होने की वजह भी बताई है।

जेल से रिहा होने के बाद साउथ सुपरस्टार Allu Arjun से कई लोगों ने सवाल किया कि वह अस्पताल में पीड़िता रेवती के परिवार और उनके घायल बेटे श्री तेज से मिलने क्यों नहीं गए। इस पर अल्लू अर्जुन ने 15 दिसंबर, रविवार की रात पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट साझा किया।

लिखा ये पोस्ट 

उन्होंने लिखा, मुझे श्री तेज की हालत को लेकर गहरी चिंता है, जो इस दर्दनाक घटना के बाद गंभीर स्थिति में हैं। चल रही कानूनी प्रक्रिया के चलते मुझे अभी उनके और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं, और मैं उनके इलाज और परिवार की जरूरतों का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हूं। मैं बच्चे के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जैसे ही संभव होगा, मैं उनके परिवार से मिलने जाऊंगा।

 

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: खुल्लम-खुल्ला करणवीर के सामने अविनाश मिश्रा से चुम ने किया फ्लर्ट, खोले शर्ट के बटन, फैंस हुए हैरान

कोर्ट से मिली राहत

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद, पीड़िता रेवती के पति एम भास्कर ने कहा कि वह अभिनेता के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने को तैयार हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं केस वापस लेने को तैयार हूं। मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम वहां गए। अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई संबंध नहीं है, जिसकी वजह से मेरी पत्नी की जान गई।

Exit mobile version