Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
परफॉर्मेंस को देख भावुक हुए Anil Kapoor, याद आए पुराने दिन

परफॉर्मेंस को देख भावुक हुए Anil Kapoor, याद आए पुराने दिन

Anil Kapoor Get Emotional: फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे हैं जिन्होनें गरीबी से निकल कर मेहनत से अपना नाम कमाया है. उन्ही में से एक एक्टर हैं अनिल कपूर (Anil Kapoor). दरअसल एक्टर अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी आजकल अपनी फिल्म जुग-जुग जियो का प्रमोशन कर रहे हैं.

इसी कड़ी में टीम सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलीटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 के सेट पर पहुंचते हैं. जहां एक बच्चे की परफॉर्मेंस देख अनिल कपूर काफी इंमोशनल हो गए और उन्हें अपनी मां की याद आ गई.

सोनी टीवी ने इस वीडियो को ट्वीटर पर सेयर करते हुए लिखा कि ‘ सुपर मणी की खूबसूरत आवाज ने भर दिया अनिल कपूर जी दिल और छलक पड़े उनकी आंखों से आंसू’. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट मणि क्या हुआ तेरा वादा गाने पर परफॉर्म करता है. मणि ने अपनी परफॉर्मेंस और स्ट्रगल से ऑडियंस के साथ साथ अनिल कपूर का भी दिल जीत लिया. और उन्हें भावुक भी कर दिया.

इस दौरान मणि को किस्सा बताते हुए अनिल कपूर ने कहा कि ‘मणि को देखकर उनकी माता जी को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आगया. वह मशीन याद आगई. सिलाई वाली मशीन. हाथ से भी चलती थी, पांव से भी चलती थी. जिस तरह आप यह पैंट और शर्ट बनाती हैं, मेरे लिए भी मेरी मम्मी बनाती थीं. आज मैं यहां बैठा हुं. आप भी बहुत बड़े होगे’. इतनी कहकर अनिल कपूर की आंखो में आंसू आ गए. फिलहाल ये वीडियो दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Exit mobile version