Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अनुपमा के बेटे पारस के अलावा, इन टीवी एक्टर्स को भी शो से निकाला - news 1 india

अनुपमा के बेटे पारस के अलावा, इन टीवी एक्टर्स को भी शो से निकाला

TV INDUSTRY: अनुपमा के बेटे समर यानि पारस कलनावत काफी दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए है। समर का किरदार निभाने वाले पारस को शो से बाहर कर दिया गया है। इसका कारण यह था की पारस ने मेकर्स को बिना बताए रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ साइन कर लिया था। और पारस का कहना है कि वो पॉलिटिक्स का शिकार हुए हैं। टीवी इंडस्ट्री में यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर को टीवी सीरियल से बाहर निकला गया है. ऐसा पहले भी कई एक्टर्स और एक्ट्रेसस के साथ हो चूका है। आइये तो आज हम बात करेंगे ऐसे कुछ जाने पहचाने चेहरों की जो खुद के शो से बाहर निकल दिए गए थे।

जिया मानेक यानि गोपी बहु

सबसे पहला नाम आता है ‘साथ निभाना साथिया’ से नेम और फेम पानी वाली जिया मानेक यानि आप सब की प्यारी गोपी बहु का । गोपी बहु का किरदार लोगो ने बहुत पसंद किया था और जिया को घर घर गोपी बहु के नाम से जाना जाने लगा पर इतनी फेमस होने के बाद ऐसा क्या हुआ की सीरियल की गोपी बहु को रातो रात बदल दिया गया ? यानि ऐसा क्या हुआ की जिया को सीरियल से निकाल दिया? तो इसका कारण था कि जिया ने भी पारस की तरह झलक दिख ला जा में हिस्सा ले लिया था। तो क्या था मेकर्स ने भी फैसला लिया की जिया से रिश्ता तोड़ लिया जाये।

अंगूरी भाभी यानि शिल्पा सिंधे

अगला नाम है पुरानी अंगूरी भाभी का यानि शिल्पा सिंधे का। यह सीरियल भी काफी हिट सीरियल है इसके सभी किरदार एक से बढ़कर एक है। पर अंगूरी भाभी की तो बात ही अलग थी। अंगूरी भाभी का डायलॉग ‘सही पकड़े है ‘ आज भी उतना ही फेमस है। पर ऐसा क्या हुआ की फेमस शिल्पा शो से बाहर से हो गयी तो इसका कारण शिल्पा ने यह बताया की मेकर्स उन्हें टॉर्चर कर रहे थे और दूसरी तरफ मेकर्स ने उन पर कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का इल्जाम लगाया था। मामला इतना बढ़ गया था की शिल्पा को टीवी इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था।

करण सिंह ग्रोवर

इससे अगला नाम है सीरियल ‘दिल मिल गए ‘से लाखों दिलों की धड़कन बने करण सिंह ग्रोवर का। ‘कबूल है’ सीरियल ने उन्हें अलग ही पहचान दी थी। क्या आपको पता है ? कि उन्हें भी सीरियल से निकाल दिया था। इसका कारण था कि करण अक्सर लेट आते थे या फिर शूटिंग के लिए आते ही नहीं थे। तो परेशान होकर मेकर्स ने उन्हें निकाल दिया था इस कारण इंडस्ट्री में उनकी इमेज एक अनप्रोफेशनल शख्स की बन गई थी। इसके बाद करण को अलोन मूवी में देखा गया।

आनंदी यानि एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी

अगली है आपकी आनंदी यानि एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी। उन्होंने बालिका वधु सीरियल में तीन सालों तक लगातार काम किया था पर प्रत्युषा को भी लेकर बालिका वधु के सेट्स से ऐसी ही खबरें आई थी कि प्रत्युषा नॉन स्टॉप शिड्यूल में काम नहीं कर पा रही थीं। चैनल ने एक बयान में कहा था कि शो में आगे आने वाले समय शिव और आनंदी की कहानी को और ज्यादा फोकस के साथ दिखाया जाएगा। इसके चलते शूट और हेक्टिक होने वाला था। इस पर प्रत्युषा ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर पाएंगी, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ये थे कुछ जाने पहचाने चेहरे जिसे खुद के ही शो से बाहर निकला गया था।

सीरियलस के पुराने एक्टर्स और एक्ट्रेसस पसंद थे या नए।

तो आप मुझे कमेँट्स करके बताइये की आपको इन सीरियलस के पुराने एक्टर्स और एक्ट्रेसस पसंद थे या नए। और इसके आलावा ये भी जरूर बताना की आपका ऐसा कौन सा टीवी सीरियल का किरदार था जो आपको बेहद पसंद था पर उसे भी रेप्लस कर दिया है।

ये भी देखिये :- NAAGIN 6 : नए लुक में दिखी तेजस्वी प्रकाश ,शो में आया 20 साल का लीप

Exit mobile version