Entertainment news: कौन है संगीत का जादूगर जिसके लिए काम नशे से कम नहीं,उनसे जानिए दिल को छू लेने वाली बातें

ए.आर. रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। संगीत में डूबे रहने की वजह से दोस्ती पीछे छूट गई, आज भी उनका संगीत लोगों के दिलों में बसता हैं

Entertainment news: ए.आर. रहमान का नाम लेते ही लोगों के दिलों में सुकून भर देने वाला संगीत गूंज उठता है। रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म ‘रंगीला’ से की थी। इस साल उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए पूरे 30 साल हो चुके हैं। इन तीन दशकों में उन्होंने सिर्फ गाने नहीं बनाए, बल्कि हर धुन से लोगों की भावनाओं को छू लिया। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज उनके नाम पद्म भूषण, 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 2 ऑस्कर, 2 ग्रैमी, 1 बाफ्टा और 1 गोल्डन ग्लोब जैसे तमाम बड़े सम्मान दर्ज हैं। रहमान ने न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया है।

काम में इतना खो गए कि दोस्ती पीछे छूट गई

हाल ही में एक इंटरव्यू में रहमान ने अपनी जिंदगी के एक बेहद भावुक पहलू को शेयर किया। उन्होंने बताया कि भले ही वो संगीत के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हों, लेकिन दोस्ती निभाने के मामले में हमेशा पीछे रह गए। रहमान कहते हैं, “मेरे दोस्त थे, लेकिन मैं कभी उनके साथ वक्त नहीं बिता पाया। जब भी फुर्सत मिलती, मैं खुद को और गहराई से काम में झोंक देता। अगर कोई गाना 8 घंटे में बन सकता है, तो मैं उसे 16 घंटे लगाकर और बेहतर बनाने की कोशिश करता।”

रहमान के लिए काम किसी नशे से कम नहीं

वो कहते हैं, “मुझे लगता है काम मेरे लिए एक तरह का नशा बन गया है। मैं हमेशा सोचता हूं कि इससे भी अच्छा क्या किया जा सकता है। जब भी किसी नए म्यूजिक जोन में जाता हूं, तो चाहता हूं कि हर चीज परफेक्ट हो। इसी कोशिश में पता ही नहीं चला कि कब 30 साल बीत गए।” यहां तक कि रहमान अपने करीबी साथियों जैसे मणिरत्नम और इम्तियाज़ अली से भी मुश्किल से मिल पाते हैं।

अस्पताल में भर्ती हुए तो दोस्त आगे आए

रहमान बताते हैं कि असली दोस्त वही होते हैं जो वक्त पर साथ दें, ना कि सिर्फ ‘हां में हां’ मिलाएं। मार्च में जब उन्हें गर्दन में तेज़ दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, तो कई पुराने दोस्तों ने उन्हें मैसेज भेजकर हालचाल पूछा। रहमान ने बताया, “इतने सारे सिंगर्स और डायरेक्टर्स ने मुझे शुभकामनाएं भेजीं, जिससे मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने भी सभी को दिल से धन्यवाद कहा।”

हॉलीवुड में भी हैं खास दोस्त

रहमान के हॉलीवुड में भी कुछ खास दोस्त हैं। वो बताते हैं, “एक फिनलैंड के म्यूजिक कंपोजर दोस्त हैं, जो मेरे साथ स्टीवन स्पीलबर्ग की पार्टी तक में गए हैं। वहीं बर्नार्ड हिलर नाम के एक एक्टिंग कोच हैं, जो मुझे अजीबोगरीब पार्टियों में ले जाते थे। वो मेरी ज़िंदगी को बहुत करीब से जानते हैं और हमेशा मुझे कुछ नया करने के लिए मोटिवेट करते हैं, यहां तक कि फिल्म डायरेक्शन के लिए भी।”

वंडरमेंट टूर से होगी नई शुरुआत

ए.आर. रहमान जल्द ही अपने वंडरमेंट टूर की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो मई में मुंबई से शुरू होगा। उनके फैंस इस टूर को लेकर काफी उत्साहित हैं। ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने हाल ही में संगीत दिया है।

रहमान कहते हैं, “मेरे लिए अपने दोस्तों को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि मैं उन्हें अपनी दुआओं में शामिल रखूं। यही मेरे लिए दोस्ती का सबसे सच्चा जश्न है।”

Exit mobile version