Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Arjun Kapoor: पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना, इंडस्ट्री की दोस्ती देखकर लग रहा हैं,"बॉयकॉट ट्रेंड" बॉलीवुड का कुछ नहीं बिगड़ पाएगा

Arjun Kapoor: पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को मिलकर करना होगा सामना, इंडस्ट्री की दोस्ती देखकर लग रहा हैं,”बॉयकॉट ट्रेंड” बॉलीवुड का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

मित्र यानी दोस्त जिनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। स्कूल की शुरुआत से लेकर बुढ़ापे तक हमे किसी ना किसी दोस्त की जरूरत हमेशा पड़ती है। भाई – बहन ,माँ बाप ,दादा -दादी आदि जैसे खून के रिश्ते हमे बने बनाये मिलते। एक दोस्ती का रिश्ता ऐसा है जिसे हम खुद चुनते है या खुद बनाते है। मतलब की इस दुनिया में आज भी कुछ लोग है जो अपनी दोस्ती की मिसाल देते है। चड्ढी – बड्डी दोस्त तो हम सभी के होते है

वैसे ही बॉलीवुड के स्टार्स भी आपस में चड्डी – बड्डी फ्रेंड्स है। बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते है ऐसा हम सबका ही मानना है ,लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी कुछ सितारे है जिनकी दोस्ती इतनी पक्की है कि आज भी लोग उनकी दोस्ती की मिसाल देते है। काम और कॉम्पिटिशन अपनी जगह है लेकिन दोस्ती यारी अपनी जगह।

बॉलीवुड के कुछ पक्के यार

जी हां , बॉलीवुड स्टार्स भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हो सकते है आपको बताएगे कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में जो पर्दे पर एक दूसरे को टक्कर देते है पर असल जिंदिगी में एक दूसरे के चड्डी – बड्डी दोस्त है। बॉलीवुड में खान नाम का सिक्का चलता है शाहरुख़ ,सलमान ,आमिर ये तीनो खान हर साल एक से बढ़कर एक फिल्मे लेकर आते है। पर्दे पर एक दूसरे को टक्कर देने वाले ये खान असल जिंदिगी में एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है।

एक वक्त ऐसा था जब सलमान खान -आमिर खान एक दूसरे से बात भी नहीं किया करते थे लेकिन आमिर खान के पहले तलाख के बाद सलमान ने जब आमिर का साथ दिया तब से इनकी दोस्ती गहरी हो गयी। अब हम उन स्टार की दोस्ती की बात करते है जो चाइल्डहुड फ्रेंड्स है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते है और ये दोनों चाइल्डहुड फ्रेंड्स है जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने कि श्रद्धा और टाइगर काफी अच्छे दोस्त है।

अगले दो नाम उन स्टार्स के है जिनकी दोस्ती बॉलीवुड में सबसे जुदा है वो स्टार्स है अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह। इन दोनों की दोस्ती फिल्मो में आने से पहली की है जी ये दोनों तब से एक दूसरे के दोस्त है जब से इन्होने बॉलीवुड में पैर तक नहीं रखा था फिर इन्होने फिल्म गुंडे में एक साथ काम भी किया। यही नहीं बल्कि ये दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को खूब रोस्ट भी करते है। इससे अगला नाम है करीना कपूर का। करीना की फ्रेंड लिस्ट बहुत लम्बी है। पर अमृता अरोड़ा से उनकी दोस्ती बेहद ख़ास है और अमृता अरोड़ा उनकी बेस्ट फ्रेंड है। करीना ने एक इंटरवयू के दौरान कहा की हमारी दोस्ती की तुलना आप फ़िल्मी जगत में बाकि की दोस्ती से नहीं कर सकते।

अगला नाम है फराह खान और सोनू सूद का जिनकी दोस्ती के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे लेकिन ये दोनों काफी अच्छे दोस्त है। अब हम आपको उस जोड़ी के बारे में बताएगे जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट फिल्मे दी है जो है शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी । क्या आपको पता है फिल्मो की ये रोमांटिक जोड़ी असल जिंदिगी में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है। फिल्म मेकर करण जोहर का नाम तो आपने सुना ही होगा।

क्या आपको पता है करण जोहर और टिविंकल खन्ना भी बेस्ट फ्रेंड है ,दोनों ने सेम बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। करन जोहर ने अपने शो कॉफी विद करण में अपनी इस दोस्ती का खुलासा किया था। अब हम बात करते है बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कुणाल कपूर की। ये दोनों भी एक दूसरे के जिगरी दोस्त है यहाँ तक ये दोनों एक दूसरे से अपने सीक्रेट भी शेयर करते है। ये थे उन फ़िल्मी सितारों के नाम जो एक दूसरे के कॉफी अच्छे दोस्त है। तो कमेंट करके जरूर बताये की बॉलीवुड में आपकी फेवरिट दोस्त की जोड़ी कोन सी है।

यह भी देखिये -:बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक क्यों हो रही हैं फ्लॉप, क्या इंडस्ट्री को है मेकओवर की जरूरत

Exit mobile version