दुल्हे राजा बने Armaan Malik, न्यू ईयर पर दी खुशखबरी, ड्रीमी फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

सिंगर अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने शादी कर ली है। दोनों ने नए साल के दूसरे दिन अपनी शादी की कुछ खास झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं। शादी की तस्वीरें बेहद रोमांटिक और ड्रीमी हैं, और कपल की खुशी साफ नजर आ रही है।

Armaan Malik : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने नए साल के दूसरे दिन अपने फैंस को एक खास खुशखबरी दी। खबर ये है कि अरमान अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं, और इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ को अपना जीवनसाथी चुना है। इस सुंदर से कपल ने दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट के जरिए अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका प्रेम और खुशी साफ झलक रही है। तस्वीरें बेहद रोमांटिक और सपनों जैसी हैं, और साथ में एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा गया है।

आशना को किया था पहले प्रपोज

इस जोड़े की प्रेम कहानी में एक खास मोड़ अगस्त 2023 में आया, जब अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए “कसम से – द प्रपोजल” नामक एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था। कुछ समय बाद, इस जोड़े ने एक औपचारिक सगाई समारोह में एक-दूसरे से अपना वादा किया। तब से अब तक दोनों एक साथ समय बिता रहे थे, वे छुट्टियां भी साथ में मना रहे थे और काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

Armaan Malik

अरमान और आशना का प्रोफाइल
अरमान मलिक, जो बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं और सिंगर अन्नू मलिक के भतीजे हैं। बात करें उनकी पत्नी आशना श्रॉफ की, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, दोनों के बीच यह संबंध अब नई शुरुआत की ओर बढ़ चुका है।

Exit mobile version