Struggle to Stardom,बॉलीवुड में ‘सर्किट’ के नाम से फेमस हुए अरशद वारसी आज (19 अप्रैल) अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से घर-घर में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले अरशद ने ना सिर्फ लोगों को खूब हंसाया, बल्कि ‘इश्किया’ और ‘असुर’ जैसे सीरियस किरदारों में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। मगर क्या आप जानते हैं कि अरशद की जिंदगी उतनी आसान नहीं रही, जितनी उनकी फिल्मों में दिखती है?
मुश्किलों से भरा बचपन
अरशद का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था। वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके बचपन के दिन बहुत संघर्ष में गुज़रे। एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया था कि जब वह सिर्फ 14 साल के थे, तभी उनके माता-पिता का निधन हो गया। उनके पिता को बोन कैंसर था और मां भी कुछ सालों में दुनिया छोड़ गईं। पैसों की तंगी के चलते अरशद को 10वीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा।
17 साल की उम्र में वह घर-घर जाकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बेचने लगे। उन्होंने एक बार बताया था, “मैं लाली-लिपस्टिक बेचता था और सोचा भी नहीं था कि कभी एक्टर बनूंगा।” इसके बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया और डांस में रुचि के चलते एक डांस ग्रुप जॉइन किया। 1991 में उन्होंने डांस कॉम्पिटिशन जीता और इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में चौथा स्थान पाया।
पहला ब्रेक और फिल्मी शुरुआत
अरशद की किस्मत तब बदली जब उनकी मुलाकात मारिया गोरेटी से हुई, जो बाद में उनकी पत्नी बनीं। उन्होंने डांस स्टूडियो शुरू किया और 1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का टाइटल सॉन्ग कोरियोग्राफ किया। फिर 1996 में उन्हें जया बच्चन ने ABCL की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में मौका दिया।
एक मज़ेदार बात ये थी कि अरशद ने जया बच्चन को कुछ साधारण से फोटो भेजे थे। जब उन्होंने पूछा कि ऐसे फोटो देखकर आपने मुझे क्यों चुना, तो जया जी ने कहा “हर फोटो में तुम्हारे चेहरे के एक्सप्रेशन अलग थे, मुझे लगा इस लड़के में दम है।”
शादी और संघर्ष का दौर
‘तेरे मेरे सपने’ के बाद तीन साल तक अरशद को कोई काम नहीं मिला। इस दौरान उनकी पत्नी मारिया ने नौकरी की और घर चलाया। अरशद ने खुद कहा था, “हमारा घर मारिया की सैलरी से चलता था और मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।” उन्होंने कभी किसी से काम नहीं मांगा, चाहे हालत कैसी भी रही हो।
‘सर्किट’ से मिली असली पहचान
2003 में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में ‘सर्किट’ का रोल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना। उन्हें शुरू में लगा था कि यह छोटा रोल है और लोग याद भी नहीं रखेंगे, लेकिन यही किरदार उनकी पहचान बन गया। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
टीवी पर भी बनाया नाम
अरशद ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया। उन्होंने शो ‘राजमाताज’ होस्ट किया, ‘करिश्मा द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’ में करिश्मा कपूर के साथ काम किया और ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन को होस्ट किया।
उन्होंने 14 फरवरी 1999 को मारिया से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। बेटा जेके वारसी और बेटी जेने जोई वारसी।