टीवी पर नहीं पता हमे कितने रामायण सीरियल देखने को मिले लेकिन 35 साल पहले आयी को रामायण आज भी लोगो के दिल में बसी हुई हैं.इस रामायण में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था.इसी रामायण के चलते तब भी एक्टर को लोग पूजते थे और आज भी.चलो तो जानते हैं ये किस्सा हैं क्या ? पिछले दिनों एयरपोर्ट पर रामायण फेम अरुण गोविल को देखकर उनकी एक फैन भावुक हो गई थी और इसी के चलते उस फैन ने एक्टर के पैर छुए थे. राम यानि अरुण गोविल के पैर छूती महिला का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था. जिस पर अब जाकर एक्टर अरुण गोविल का रिएक्शन सामने आया है.
एकदम से मेरे पैर पकड़े और मेरे जूतों पर अपना माथा रख दिया
अरुण गोविल ने इस बारे में कहा- मैंने हमेशा से ही इस बात पर भरोसा किया है कि लोग मेरे पैर नहीं छू रहे, बल्कि वे अपने विश्वास और आस्था को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मैं अपनी बात करू तो मैं तो केवल इसका प्रतीक हूं, जो कि भगवान राम जी ने मुझे बनाया है. फिर आगे बताते हुए अरुण गोविल जी कहते हैं- सुबह के 6.30 बजे हुए थे. जब महिला फैन ने मुझे एयरपोर्ट पर देखा और राम राम चिल्लाने लगी. फिर उसने एकदम से मेरे पैर पकड़े और मेरे जूतों पर अपना माथा रख दिया. उस समय मुझे कुछ समझ नहीं आया मैं क्या करूं?
अरुण गोविल के लिए लोगों के दिलों में काफी सम्मान है
उस वक्त ”मैं उस महिला को ऊपर उठाने के लिए झुक भी नहीं पा रहा था. फिर जब वो थोड़ा सा शांत हुई तो मैंने उसे जल्दी से खड़ा करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने मुझे कहा कि उसके पति आईसीयू में है.उस महिला के पास पीले रंग का एक दुपट्टा था जो वो मेरे चारों ओर लपेटना चाहती थी. फिर मैंने महिला से कहा- ये दुपट्टा लेकर जाओ और अपने पति को पहनाओ. वैसे ये पहली बार नहीं था जब अरुण गोविल के सामने फैंस ने ऐसा कुछ किया हो.ऐसे ही कई दफा लोग आस्था में उनके पैर छू चुके हैं. कईयों के लिए वो आज भी सचमुच भगवान राम हैं.’मालूम हो तो फैंस के फेवरेट अरुण गोविल के लिए लोगों के दिलों में काफी सम्मान और प्यार है, जिसे 35 सालों बाद भी देखा जाता है.