Akshara Singh : शाहरुख खान और सलमान खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, अक्षरा को अनजान फोन से कॉल आया था और यह धमकी भरा कॉल था, धमकी देने वाले ने दुर्व्यवहार किया और 50 लाख रुपये की डिमांड की है। इस घटना के बाद अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद मुकबमा दर्ज कर लिया है और जांच मे जुट गई है।
एक्ट्रेस ने बताया कि 11 नवंबर की रात को 12 बजे के आसपास उन्हे दो नंबर से कॉल आई थी, कॉल उठाने के बाद धमकी देने वाले शख्स ने उन्हें गाली देना शुरु कर दी फिर घमकी दी की अगर दो दिनों में 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।
पुलिस ने दिया बयान
पुलिस स्टेशन के इंचार्ज, प्रशांत कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री Akshara Singh को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा, मामले की जांच चल रही है और कॉल करने वाले की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।
भोजपुरी में फेमस हैं Akshara Singh
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म सत्यमेव जयते से की थी। इसके बाद मां तुझे सलाम’ ‘सत्या’, तबादला’ जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाई दीं और कई सुपरहिट गाने गाए। इसके अलावा, उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा, वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी आ चुकी हैं।