नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बिहार के औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में गई अक्षरा पर लोगों ने पथराव कर हमला कर दिया। इस हमले में अक्षरा बाल-बाल बच गईं। हालांकि, उनकी सुरक्षा कर रहा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घायल पुलिसकर्मी की पहचान कन्हैया कुमार के रूप में हुई है।
इस घटना को लेकर मिली जानकारी में बताया गया है, अक्षरा 17 जनवरी को एक शोरूम का उद्घाटन करने औरंगाबाद के दाउदनगर पहुंची थीं। इस कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे रखा गया था लेकिन एक्ट्रेस शाम 7 बजे पहुंची। कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर अक्षरा (Akshara Singh) के प्रशंसक काफी नाराज़ हुए। इतना ही नहीं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी भारी भीड़ जमा हो गई। इसी भीड़ में गुस्साए प्रशंसकों ने एक-दूसरे को धक्का देते हुए पथराव शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें :- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में न्योता न मिलने पर बौखलाए Salman Khan बीजेपी को लेकर बोल दी ये बड़ी बात!
कार्यक्रम में लेट पहुंचने को लेकर बताया गया कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की फ्लाइट देर से पहुंचने के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में भी देरी हुई। इस बात को लेकर अक्षरा को देखने आए उनके फैंस में काफी गुस्सा था। इस दौरान उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ बेकाबू होने के कारण आपस में धक्का मुक्की होने लगी और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। प्रशंसकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस धक्का-मुक्की के कारण कुछ प्रशंसक घायल हो गए। इतना ही नहीं, घायल हुए फैंस ने गुस्से में अक्षरा (Akshara Singh) पर ही हमला कर दिया। उन्होंने उस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने अक्षरा की सुरक्षा की और उन्हें कहीं चोट नहीं आने दी।