Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Bigg Boss 16: मिस इंडिया मान्या सिंह पर भड़की "गोपी बहु", कहा- "TV...

Bigg Boss 16: मिस इंडिया मान्या सिंह पर भड़की “गोपी बहु”, कहा- “TV इंडस्ट्री में वो गंदगी नहीं जो Bollywood इंडस्ट्री है”

Big Boss 16 का आगाज़ हो चूका हैं. ये शो हर बार की तरह अच्छी TRP लेकर आ रहा हैं। बिग बॉस के घर में हर दिन नए नए ड्रामे होते रहते हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट मिस इंडिया मान्या सिंह ने टीवी एक्ट्रेस स्टेटमेंट दी है. जिस पर टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी काफी नाराज हैं.मान्या के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस देवोलीना ने कहा- मैं सच कहूं तो एक औरत, जो खुद को एंबेसडर कहती है. जिसने मिस इंडिया को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है, उससे इस तरह का स्टेटमेंट सुनना अपने आपमें ही बहुत यूनिक बात है. मुझे उससे ऐसी उम्मीद नहीं थी. टीवी एक्ट्रेस हैं, मतलब क्या?

देवोलिना भट्टाचार्जी काफी नाराज हैं.

इंटरनेशनल लेवल पर जाने के बावजूद आप टीवी में आए हो, तो टीवी के पहुंच की आपको समझनी चाहिए.अगर आपको कहीं बाहर से मौके नहीं मिले हैं, तो इसमें टीवी की क्या गलती है? उल्टा टीवी तो आपको मदद और कर रहा है कि जो लोग आपको जानते तक नहीं हैं, उन तक आपकी पहचान बन रही है टीवी के द्वारा। आप खुद की पहुंच और टीवी एक्ट्रेस की पहुंच को कंपेयर करोगे, तब आपको पता चलेगा कि आप कितने पानी में हो. एक्ट्रेस देवोलीना यही नहीं रुकी और आगे कहती हैं- आपको टीवी के लोगों की मेहनत का अंदाजा भी नहीं है. चाहे वो क्रू मेंबर ही क्यों न हों. वो लोग दिन-रात काम करते हैं और बेहद ही मेहनती होते हैं.

टीवी एक्टर्स ने मेहनत की है

कई बार तो हमे 24 घंटे का शूट करना होता हैं, तब जाकर हम अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. बिग बॉस हाउस में ऐसे ही किसी को नहीं बुला लेते हैं.इसके लिए बहुत से टीवी एक्टर्स ने मेहनत की है कि उन्हें जगह मिली है. यह केवल मान्या की बात नहीं है, मैं तो कुछ लोगों के समूह से परेशान हूँ। चाहें वो बॉलीवुड से हों या डिजाइनर हों, अरे वो तो टीवी की है. टीवी की है, तो मतलब क्या. पर्सनली मैं तो गर्व महसूस करती हूँ कि मैं टीवी से हूँ।

मैंने खुद के मेहनत से अपना ये मुकाम बनाया है

tv वालों को कास्टिंग काउच जैसी चीजों से गुजरना नहीं पड़ता है. यानि जितनी गंदगी बाहर इंडस्ट्री में है, उतनी टीवी में आपको कहां देखने को मिलेगी। इनफैक्ट मैं तो tv को सबसे सुरक्षित जगह मानती हूँ. एक आउटसाइडर होने के बावजूद मैंने खुद के मेहनत से अपना ये मुकाम बनाया है और सभी टीवी वालों ने भी उसी मेहनत से अपना नाम कमाया है, यहाँ किसी के मामा, चाचा या पापा ने उन्हें रोल नहीं दिया है. यही डिफरेंस है टीवी और बाहर की इंडस्ट्री में.

टीवी वालों को नीचा दिखाते रहेंगे

इसके अलावा देवोलीना मान्या के बारे में कहती हैं कि मैंने मान्या के बैकग्राउंड के बारे में जाना कि वो काफी स्ट्रगल कर यहां पहुंची हैं. ये बात हैं तो इंसान बहुत मैच्योर हो जाता है और लोगों के इमोशन की रिस्पेक्ट भी करने लगता है. लेकिन अब आप सामने वाले को ऐसा फील करवा रहे हो, जैसे कि उसने चोरी व मर्डर किया हैं.ऐसा रहा तो लोग टीवी वालों को नीचा दिखाते रहेंगे, लेकिन उन्हें अपनी इमेज भी टीवी पर ही बनवानी है.यही तो बात तकलीफ देती है.

साजिद ने कहा

इनके अलावा साजिद खान ने भी बीते एपिसोड में टीवी वालों के बारे में ऐसा ही कुछ कहा था साजिद ने कहा -ये टीवी एक्टर्स बहुत ज्यादा ड्रामा और कॉन्फ्लिक्ट कर रहे हैं. मुझे आप बताओ कि आपको बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले नहीं पता था कि आप टीवी एक्टर्स के बीच जा रहे हैं। टीवी के लोगों को आप नीचा दिखा रहे हो. असल बात ये है कि मैं तो ऐसे लोगों से बहुत परेशान हूँ। उनको बताओ कि उन्हें देखने के लिए यहां कोई मरा नहीं जा रहा है. मैं चाहती हूँ कि ऐसे लोगों को ज्यादा स्क्रीन पर स्पेस न मिले, यही बेहतर है. अगर आपको दिक्कत है तो tv पर आये क्यों ही हो? आप प्लीज हमारे बीच में आकर हमें ही बेइज्जत बिलकुल न करें.

Exit mobile version