Tv का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो “BIGG BOSS 16” सीजन शुरू हो गया है। इस शो को शुरू हुए सिर्फ दो दिन ही हुए हैं और अभी से ‘बिग बॉस’ के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होने लग गया है। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट्स के बीच बवाल अभी से शुरू हो गया है। हाल ही में “BIGG BOSS 16” का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता हैं कि ‘बिग बॉस’ के घर में साजिद खान और शालीन भनोट की दोस्ती अब खत्म होती जा रही है और दुश्मनी शुरू हो रही है।
नॉमिनेट मुझे क्यों किया
अगर बात करे तो बीते एपिसोड में ‘बिग बॉस’ के घर में नॉमिनेशन राउंड हुआ था , जिसके बाद से ही साजिद खान और शालीन भनोट के बीच बवाल शुरू हुआ हैं। इस एपिसोड में अभिनेता ने साजिद को नॉमिनेट किया है। प्रोमो वीडियो से साफ जाहिर होता है कि अपकमिंग एपिसोड में ‘बिग बॉस’ अपने घर में एक कॉमेडी शो का आयोजन करने वाले हैं, जिसमें घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट अपना हुनर दिखा सकेगें। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साजिद खान ने शालीन भनोट पर तंज कसा है। जिसमे साजिद खान कहते हैं कि बिग बॉस के बाद घर की दूसरी आवाज शालीन है.यहां आने से पहले तू मुझे कह रहा था फराह का दूसरा भाई है, तो नॉमिनेट मुझे क्यों किया। इस बात पर शालीन साजिद खान को थम्स डाउन का बोर्ड दिखा देते हैं।

‘बिग बॉस 16’ का यह लेटेस्ट प्रोमो
शालीन के इस रिएक्शन के बाद दोनों दोस्त गार्डन एरिया में भी लड़ते दिख रहे हैं। साजिद खान शालीन से पूछते हैं कि कल मुझे नॉमिनेट किया फिर आज थम्स डाउन दिखा रहा है। ये क्या है, तू कौन सा भाई है? इस पर शालीन ने कहा कि मुझे कोई उंगली करेगा…और आप मुझे उंगली कर रहे हो। मैंने आपको कुछ बोला। आप यहां पर हो क्यों। फिर यहां आए क्यों हो?फिर उसके बाद साजिद खान ने शालीन को सलाह देते हुए कहा कि वो उनके साथ गेम नहीं खेलें। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 16’ का यह लेटेस्ट प्रोमो आते ही जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो के आज के एपिसोड में खूब सारा बवाल होगा, जो फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का हिस्सा ही है। तो आप भी आज का एपिसोड देखना न भूले।