Bigg Boss 18: अविनाश ने किया प्यार का इज़हार, ईशा ने कहीं ये बात, टूटा दिल, क्या आएगी दोस्ती में दरार ?

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 के हाल ही के एपिसोड में देर रात अविनाश ने ईशा को अपने दिल की बात कहीं, लेकिन ईशा ने उनको फ्रैंडज़ोन कह कर टाल दिया।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान का मोस्ट फेमस रियलिटी शो में ईशा सिंह पहली महिला टाइम गॉड कंटेस्टेंट बन गई है। लेकिन ईशा को टाइम गॉड बनाने में अविनाश का बहुत बड़ा हाथ है। सभी को लग रहा था के ईशा को टाइम गॉड बनाने से अविनाश का यह वीक अच्छे से गुज़रने वाला है, लेकिन ईशा, अविनाश के साथ ही झगड़ा करने लगी गईं, और उनका यह रूप देख कर अविनाश भी परेशान हो गये है। साफ तौर पर नज़र आ रहा है की अविनाश ईशा को अपना दिल दे बैठे है। इसी के चलते बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में देर रात अविनाश ने ईशा को अपने दिल की बात कहीं, लेकिन ईशा ने उनको फ्रिएंडज़ोन कह कर टाल दिया।

ईशा सिंह ने तोड़ा अविनाश मिश्रा का दिल

Bigg Boss 18 में ईशा सिंह, एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा शुरू से ही एक ही बेड पर सोते थे। लेकिन एलिस के एलिमिनेशन के बाद, जब अविनाश ने अपना बेड बदलने की कोशिश की, तो ईशा ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उन्हें परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। वे दोनों दोस्त की तरह एक ही बेड शेयर कर सकते हैं। बीती रात, जब घर की लाइट्स बंद हो गईं, तब माइक पर हाथ रखकर दोनों धीरे-धीरे फुसफुसाते हुए बातचीत करने लगे। ईशा ने पूछा कि क्या चल रहा है और अविनाश से अपनी फीलिंग्स बताने को कहा।

यह भी पढ़े : औरंगजेब की जिद को चकनाचूर करने वाला इकलौता शिवमंदिर, जिसकी आज भी ततैया करती हैं ‘पहरेदारी’

अविनाश ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी महसूस नहीं किया और अपनी खास फीलिंग्स जाहिर कीं। लेकिन ईशा ने उन्हें साफ-साफ फ्रेंडजोन करते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है। अब देखना होगा कि अविनाश के दिल टूटने के बाद उनकी दोस्ती बरकरार रहती है या दोनों के रास्ते अलग हो जाते हैं।

Exit mobile version