Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 में राशन के लिए मचा हंगामा, विवियन और अविनाश के बीच हुआ विवाद

Bigg Boss 18 :बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आ गया है, जिसमे देखा गया कि बिग बॉस हाउस मे जबरदस्त बवाल होने वाला है। विवियन डीसेना को घरवालों के खिलाफ देखा गया। यह बवाल राशन को लेकर हुआ है।

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के हर सीजन में राशन को लेकर बवाल होना तय होता है, और बिग बॉस 18 में भी ऐसा ही हो रहा है। शो में आए दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के साथ रोज़ाना झगड़े हो रहे हैं। इस बीच, विवियन डीसेना अब अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरे घर से भिड़ने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 18 के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें बिग बॉस ने सभी घरवालों को राशन के लिए आपसी सहमति से एक टास्क दिया है।

घर मे हुआ हंगामा

Bigg Boss 18  के घर में कोई टास्क बिना हंगामे के कैसे हो सकता है! बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वे मिलकर 50 आइटम्स चुन लें। लिस्ट तैयार होने के बाद विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच कॉफी को लेकर झगड़ा हो जाता है। इस दौरान बिग बॉस दोनों को टोकते हुए नजर आते हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राशन के लिए घर में हुआ जमकर हंगामा 

प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस की आवाज से होती है, जिसमें वे कहते हैं, आज बिग बॉस के घर में राशन की शॉपिंग होगी। आपके सामने जो लिस्ट है, वह इस हफ्ते का पूरा राशन है। लेकिन आपको यह सब नहीं मिलेगा। क्योंकि असल जिंदगी में तो हर किसी को सब कुछ नहीं मिलता।

यह भी पढ़े : Shoaib Ibrahim : शोएब इब्राहिम ने खोली बिग बॉस की पोल, बिग बॉस 18 में न जाने की बताई वजह

इस लिस्ट से सिर्फ 50 आइटम्स ही मिलेंगे। इसके बाद बिग बॉस एक शर्त रखते हुए कहते हैं, इस टास्क में कोई भी नियम नहीं तोड़ा जा सकता। अब यह देखना दिलचस्प होगा के यह राशन का टास्क कौन जीतता है।

यह भी पढ़े : Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection : बॉक्स ऑफिस पर चला कार्तिक का जादू, वीकेंड पर हुई नोटों की बरसात

Exit mobile version