बिग बॉस शो को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं हैं। इंडियन टेलेविज़न के सबसे पंसदीदा शो की अगर हम बात करे तो वो है.सलमान खान का शो बिग बॉस। ये शो आज इतना हिट हैं कि एक के बाद एक इसके सीजन आ रहे हैं। अब तक बिग बॉस के 15 सीजन आ चुके है.और जल्द ही इसका सीजन 16 भी आने वाला हैं। उसका प्रीमियम भी आ चूका हैं। इस शो में टीवी, फिल्म दुनिया, राजनीती व सामान्य जनता के लोगों को लिया जाता है, जिन्हें लोग जानते है या जिनसे कोई ना कोई दिलचस्प कहानी जुड़ी होती है. जब बिग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल में आया था,तब इसे कलर्स चैनल ने खरीद लिया और फिर सारे सीजन इसी में टेलीकास्ट होने लगे. बिग बॉस की TRP की अगर हम बात करे तो इसकी पहुंच टीवी पर अभी तक सबसे ज्यादा रही है, लोगो में इसका इतना क्रेज हैं की लोग इसके सीजन का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से करते हैं। यहाँ तक इसे आज तक किसी भी टीवी सीरियल ने पीछे नहीं छोड़ा है.
बिग ब्रदर पर आधारित है
चलिए आज हम जानते हैं बिग बॉस के सभी सीजन के विजेता के बारे में परन्तु इससे पहले हम ये जान ले कि बिग बॉस में होता क्या हैं और ये शो हैं क्या? इस शो का फॉर्मेट डच के बिग ब्रदर पर आधारित है, जिसके 14-15 लोगों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहाँ उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. हर हफ्ते शो के प्रतियोगी एक दुसरे को नोमिनेट करते है और फिर पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है. घर में घरवाले 100 कैमरों की निगरानी में होते है. जहाँ उन्हें बहुत से टास्क दिए जाते है. घर वालों के हाव भाव व्यवहार देखकर दर्शक प्रतियोगी को वोट करते है. आखिरी में 1 प्रतियोगी जीतता है, जिसे ट्रोफी और इनाम के पैसे मिलते है. पहले सीजन में यह राशी 1 करोड़ थी, उसके बाद इसे 50 लाख रूपए कर दिया गया.तो चलिए अब हम जानते हैं। बिग बॉस के सभी के नाम .
विजेताओं के नाम
सीजन 1 – बिग बॉस का पहला सीजन सोनी पर 2006 से आया था, जिसमें विजेता राहुल रॉय रहे थे. राहुल फिल्म जगत के एक जाने माने कलाकार है,इसी सीजन में ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी थी, जिन्होंने बहुत ड्रामा क्रिएट किया था.
सीजन 2 – बिग बॉस का दूसरा सीजन 2008 में कलर्स चैनल पर आया था,जिसे होस्ट किया था शिल्पा शेट्टी ने। इस सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक थे, जो रोडिस 5 के विजेता रह चुके थे.
सीजन 3 – यह सीजन 2009 में आया था. इस सीजन को बिग बी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. यह सीजन पहले के मुकाबले उतना हिट नहीं रहा था, इसे अब तक के सबसे छोटे सीजन के रूप में जाना जाता है,इस सीजन के विजेता विन्दु दारा सिंह रहे थे, ये ग्रेट दारा सिंह के बेटे है.
सीजन 4 – ये सीजन 2010 तक आया था. इस बार इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस बार शो की विजेता टीवी जगत का जाना माना चेहरा व सबकी लाडली श्वेता तिवारी रही थी
.
सीजन 5 – यह सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन के होस्ट संजय दत्त थे, लेकिन बीच बीच में हमें सलमान खान भी देखने को मिले थे. इस सीजन की विजेता टीवी की फेवरेट बहु कुमकुम यानि जूही परमार रही थी.
सीजन 6 – यह सीजन 2012 में आया था. इस सीजन में सलमान खान होस्ट करने पूरी तरह से वापस आ गए थे. इस सीजन की विजेता टीवी की पसंदीदा विलेन कोमोलिका उर्फ़ उर्वशी ढोलकिया रही थी.
सीजन 7 – यह सीजन 2013 में आया था. सीजन में बतौर होस्ट सलमान खान बने रहे. इस सीजन की विजेता एक बार फिर एक महिला थी. मॉडल टीवी फिल्म स्टार गौहर खान ने इस ट्रोफी को अपने नाम कर लिया था.
सीजन 8 – ये सीजन 2014 में आया था, जिसे सबके फेवरेट होस्ट सलमान खान ने ही होस्ट किया था. जिसके विनर टीवी कलाकार गौतम गुलाठी थे.
सीजन 9 – सीजन 9 2015 आया था, शो को सलमान खान ने होस्ट किया, जिन्होंने सीजन का विनर प्रिंस नरूला का नाम घोषित किया.
सीजन 10- सीजन 10 की शुरुवात 2016 को हुई थी. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस सीजन में सभी की उम्मीद से हटकर एक कॉमनर मनवीर गुर्जर ने विजेता का ख़िताब जीता था.
सीजन 11 – ये सीजन 2017 में शुरू हुआ था. इस सीजन को सलमान ने होस्ट व शिल्पा शिंदे ने जीता था.
सीजन 12 – बिग बोस 12 2018 में आया था। इस शो को जीता था। दीपिका कक्कर ने
सीजन 13 – बिग बॉस सीजन 13 की शुरुआत 2019 में हुई थी। शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे।
सीजन 14- सीजन 14 की शुरुआत 2020 में हुई थी। सीजन के अंत में रुबीना दिलैक ने दर्शकों का मन जीता और ट्रॉफी हासिल की साथ ही राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप बने।
सीजन 15 -इस सीजन को जीता था नागिन 6 की स्टार तेजस्वी प्रकाश ने।
सीजन 16 जल्द ही आने वाला हैं।
ये भी देखिये :-Aamir Khan: “हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं”,एक बार फिर मांगी माफ़ी