Bigg Boss OTT 3 : खबर है खतरनाक स्टंट्स से भरे पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के बारे में जी हां, खतरों के खिलाड़ी एक बार फिर से अपना सीज़न 14 लेकर आ चुका है 27 जुलाई से इसने अपनी एक बेहतरीन शुरुआत की और पहले ही दिन से अपने सभी फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया। इस बार के खतरों के खिलाड़ी में एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है चमक से मेरा मतलब है कि अगर आप गौर करें तो इस बार का खतरों के खिलाड़ी खतरों के खिलाड़ी नहीं बल्कि बिगबॉस का घर ज़्यादा लग रहा है जहां पर इस बार के सीज़न में आए सभी कंटेस्टेंट्स छोट-छोटे प्वाइंट्स पर और एक-दूसरे पर मुद्दा बनाते हुए एक दूसरे से आरग्युमेंट करते नज़र आ रहे हैं।
शिल्पा शिंदे और आशीष मेहरोत्रा में हुई कहासुनी
दरअसल हुआ यूं कि, शो (Bigg Boss OTT 3) के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिंदे ने स्टार्स के सीनियर और जूनियर का मुद्दा उठाया, जिसके बाद आशीष मेहरोत्रा के साथ उनकी तीखी बहस हुई। और इस दौरान रोहित शेट्टी के सामने दोनों एक-दूसरे से लड़ पड़े। शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्हें सीनियर एक्टर्स ही पसंद हैं और वह खुद को भी इस कैटेगरी का मानती हैं, क्योंकि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। उनके According, नए एक्टर्स को सीनियर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी और उसमें उन्हें लंबा रास्ता तय करना होगा…जैसी ही शिल्पा ने ये बात कही तो अनुपमा फेम Actor आशीष मेहरोत्रा नाराज़ हो गए और उन्होंने जमकर जवाब दिया।
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान
आसीम रियाज़ को रोडीज़ निकाला गया
अगर आपने देखा हो तो शो के पहले ही एपीसोड में असीम रियाज़ और रोहित शेट्टी के बीच कहासुनी देखने को मिली थी और एक टास्क परफॉर्म न कर पाने के बाद तो आसीम ने हंगामा ही मचा दिया था। मेरे पास बहुत पैसा है, मैं हर छ: महीने में कई कई गाड़ियां बदलता हूं। ये सब लोग मेरे स्टैंडर्ड के नहीं है, मैं यहां पर किसी को हराने नहीं बल्कि खुद को जिताने आया हूं, आसीम ने टास्क के जस्ट बाद ही फुल एटिट्यूड के साथ ये सभी बातें बोली। और फिर वो रोहित शेट्टी से भी बत्तमीज़ी से पेश आने लगे। जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
आशीष ने कहा कि, “मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि मुझे 11वें नंबर पर रखा गया, लेकिन शिल्पा ये बात मुझे ठीक नहीं लगी… यहां हर कोई मेहनत करके पहुंचा है, किसी को भी सब कुछ थाली में सजा हुआ नहीं मिला है…”