Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Birthday Special: अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी पैर जमा चुके हैं रवि किशन

Birthday Special: अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी पैर जमा चुके हैं रवि किशन

Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले मल्टी टेलेंटेड रवि किशन 17 जुलाई, 2018 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

रवि किशन का बचपन

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई के दिन साल 1971 को यूपी के जौनपुर शहर के एक छोटे से गांव बरैन में पिता श्यामा नारायण शुक्ला एवं माँ जदावती देवी के यहां हुआ था। रवि किशन चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का शौक था। रवि किशन जब 17 साल के थे, तो उनकी मां ने उन्हें 500 रुपये दिए, जिसे लेकर वे मुंबई आने के लिए घर से भाग गए। रवि ने मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की और अभिनय क्षेत्र में कूद गए।

रवि किशन का परिवार –

1993 में रवि किशन ने प्रीति किशन से लव मैरिज की। दोनों की दोस्ती स्कूल टाइम से थी। रवि और प्रीति दोनों 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे तो बस वही से दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था। उसी समय से दोनों ने आगे चलकर एक दूसरे का हमेशा साथ निभाने की कसमें खाईं। दोनों की तीन बेटियां और एक बेटा है। रवि की बड़ी बेटी रीवा तो फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी हैं।

रवि किशन का फिल्मी करियर –

भोजपुरी सिनेमा जगत में साल 2003 में फिल्म ‘सइयां हमार’ से अपना करियर शुरू किया। जो दर्शकों को काफी पसंद आई। इसके बाद तो उनके पास भोजपुरी फिल्मों की लाइन लग गई और वे यहां के बेताज बादशाह बन गए और कब होई मिलनवा हमार, राजा, बांके बिहारी विधायक, गंगा, भूमिपुत्र, बालीदान, ना घर के ना घाट के, मुखौटा, धमाल कैला राजा, हम है जोड़ी नंबर 1 जैसी हिट फिल्में दीं।

भोजपुरी के अलावा किशन साउथ और बॉलीवुड की करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन ने फिल्म ‘पिताम्बर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली फिल्म तेरे नाम से। सलमान खान और भूमिका चावला अभिनीत इस फिल्म में रवि किशन भी अहम भूमिका में थे। इसके अलावा छोटे पर्दे पर शो ‘झलक दिखला जा-5’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस-6’ में भी हिस्सा ले चुके हैं।

रवि किशन का राजनितिक करियर –

अभिनय के साथ-साथ रवि किशन ने राजनीति में भी हाथ आजमाया। उन्होंने साल 2014 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़े लेकिन 2017 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। 15 अप्रैल, 2019 को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के आम चुनाव में रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की।

राजनीति के साथ-साथ रवि किशन आज भी अभिनय जगत में सक्रिय हैं। उनकी इस साल तीन हिन्दी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें 11 सितंबर फिल्म बूंदी रायता है। इसके अलावा वे कैप्सूल गिल और देसी मैजिक में भी दिखाई देंगी।

Exit mobile version