Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Birthday Special: आंखों से मदहोश कर देने वाली Chitrangda Singh ने कॉलेज की रैगिंग से स्टार्ट किया था, करियर

Birthday Special: आंखों से मदहोश कर देने वाली Chitrangda Singh ने कॉलेज की रैगिंग से स्टार्ट किया था, करियर

नई दिल्ली: (Birthday Special Chitrangda Singh) बेहतरीन अदाकारी और आंखों से बात को बयां कर देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) आज यानि 30 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

Source @Chitrangda Singh Instagram

बॉलीवुड में चित्रांगदा को उनकी आंखों की कमाल की एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। (Birthday Special Chitrangda Singh) एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। अदाकारा के जन्मदिन पर आज जानेंगे उनसे जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में।

कॉलेज की रैगिंग से शुरू हुआ टर्निंग प्वाइंट

Source @Chitrangda Singh Instagram

एक्ट्रेस ने अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे कॉलेज के दिनों में रैगिंग ने उन्हें एक अलग मंच दिया था। (Birthday Special Chitrangda Singh) इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, कि “मेरी मॉडलिंग की जर्नी कॉलेज में मेरे पहले साल के दौरान एक रैगिंग सेशन से शुरू हुई थी। रैगिंग के वक्त मुझे सलवार कमीज को उल्टा पहनने के लिए कहा गया था, बालों में तेल लगा था, और बाल्टी में किताबें और हमसे रैम्प वॉक करने को कहा गया। (Birthday Special Chitrangda Singh) ऑफिशियली ये मेरा पहला मॉडलिंग ऑडिशन था और मैंने इसे बहुत अच्छे तरीके से किया। इसके बाद में कॉलेज की फैशन टीम के साथ जुड़ गई।”

Source @Chitrangda Singh Instagram

चित्रांगदा सिंह ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया है। (Birthday Special Chitrangda Singh) उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत वीडियो एल्बम के जरिए की थी, जिसमें सबसे पहला ब्रेक उन्हें गुलजार ने दिया था। वीडियो एल्बम “सनसेट प्वाइंट” में वह नज़र आईं थीं।

Source @Chitrangda Singh Instagram

इसके बाद अभिनेता डीनो मोरिया (Dino Morea) के साथ चित्रांगदा म्यूजिक वीडियो “कोई लौटा दे वो प्यारे दिन” में नज़र आईं। साल 2003 में वह सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की फिल्म “हजारों ख्वाहिशें ऐसी” में भी अभिनय करती देखी गई थीं।

Source @Chitrangda Singh Instagram

एक्ट्रेस ने साल 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी रचाई थी, जिससे उनको एक बेटा भी है, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और शादी के 13 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। (Birthday Special Chitrangda Singh) ओटीटी प्लेटफार्म पर भी एक्ट्रेस को अभिनय करते देखा जा चुका है।

Exit mobile version