Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Birthday Special: एक्ट्रेस Kriti Sanon के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बाते

Birthday Special: एक्ट्रेस Kriti Sanon के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बाते

नई दिल्ली: अभिनय के जगत में अपनी अदाकारी और खूबसूरती के दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी गिनती बॉलीवुड की डिमांडिंग अभिनेत्रियों में होती हैं। कृति ने बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में खासा नाम कमाया है। आज यानि 27 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

कृति के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में। 27 जुलाई 1990 को दिल्ली में जन्मी कृति सेनन एक पंजाबी परिवार से हैं। इनके पिता राहुल सेनन पेशे से एक सी.ए (Chartered accountant) हैं और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में फिजिक्स की प्रोफेसर (Physics professor) हैं।

कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के आर.के.पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की, वहीं एक्ट्रेस ने नोएडा के एक कॉलेज से बी.टेक किया।

उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। इससे पहले वे बतौर मॉडल काम किया करती थी। कृति को साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्काडाइन’ में अभिनय करने का मौका मिला। फिल्म पर्दे पर सफल साबित हुई थी, इसमें कृति के काम को काफी सराहा गया था।

एक्ट्रेस ने इसके बाद बॉलीवुड की तरफ रुख किया। फिल्म हीरोपंती (Heropanti 2014) में अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ ये उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी। इसके बाद इस अदाकारा ने लुका छिपी, बरेली की बर्फी, हाउसफुल 4 और मिमी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया।

बात अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, वे जल्द ही आदिपुरुष फिल्म में सीता का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी।

Exit mobile version