Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sara Khan पाकिस्तानी शो करने से लेकर लेस्बियन Kiss तक

Birthday Special: Sara Khan पाकिस्तानी शो करने से लेकर लेस्बियन Kiss तक

नई दिल्ली: (Birthday Special Sara Khan) टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान (Sara Khan) आज अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, साल 2007 में आए सीरियल सपना बाबुल का बिदाई (Sapna Babul Ka Biddai) की।

Click Here https://www.instagram.com/p/Cg6En7tDqq6/?utm_source=ig_web_copy_link

स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित होने वाले इस शो (Biddai) में साधना (Sadhna) का किरदार निभा कर सारा खान ने काफी तेजी के साथ प्रसिद्धि पाई थी। अपनी मासूमियत और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली इस अदाकारा का विवादों से गहरा नाता रहा है।

टीवी के बहुचर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 4 में सारा खान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। (Birthday Special Sara Khan) इतना ही नहीं बिग बॉस के सीजन 4 में सारा ने अली मर्चेंट (Ali Merchant) के साथ शादी रचा कर सभी को हैरत में डाल दिया था।

विवादों से सारा का पुराना नाता रहा है। (Birthday Special Sara Khan) कभी बाथटब में नहाते हुए, तो कभी लेस्बियन किस के साथ वो चर्चा में रही हैं। उनके इन विवादों के कारण ही उनके धर्म पर भी कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं। सारा खान को न्यूड म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म करने के लिए उनके धर्म पर सवाल उठाए जा चुके हैं।

सारा खान पाकिस्तान के टीवी शो में भी अभिनय करती हुई नज़र आ चुकी हैं। ऐसा कर वह भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जिसने पाकिस्तानी सीरियल में काम किया है। “ये कैसी मोहब्बत है” (Yeh Kaisi Mohabbat Hai) पाकिस्तानी सीरियल में सारा काम कर चुकी हैं।

ये अदाकारा आखिरी बार ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म के रिएलिटी शो “लॉकअप” (Lock Upp) में नज़र आईं थी। (Birthday Special Sara Khan) बताते चलें कि सारा का जन्म 6 अगस्त 1989 को भोपाल के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही ग्लैमर जगत में रुची रखती थी, जिसके चलते उन्होंने अपना करियर इसी में बनाना बेहतर समझा।

Exit mobile version