Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
महज 21 साल की उम्र में अरबपति बनी Kylie Jener से जुड़ी कुछ खास बातें

Birthday Special: महज 21 साल की उम्र में अरबपति बनी Kylie Jener से जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली: (Birthday Special Kylie Jenner) हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर (Kylie Jenner) अपनी अदाओं और लुक्स को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में रहती हैं, वैसे काइली आए दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें डालकर सनसनी फैलाती रहती हैं। इतना ही नहीं काइली जेनर की गिनती हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती हैं लेकिन आज यानि 10 अगस्त को हम आपको इस अदाकारा के बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।

Source Instagram

मेकअप जगत में क्वीन कही जाने वाली ये हॉट एक्ट्रेस आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। जी हां काइली जेनर का जन्म आज ही के दिन साल 1997 में अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ था। (Birthday Special Kylie Jenner) काइली मेकअप क्वीन होने के साथ-साथ अमेरिकी बिजनेस वुमैन, अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी, फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस भी हैं।

Source Instagram

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, काइली जेनर दुनिया की सबसे यंग अरबपति हैं। इस खूबसूरत अदाकारा ने महज 9 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो “कीपिंग अप द कार्दशियन” (Keeping up the Kardashian) से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Source Instagram

इसके बाद काइली ने एडवरटाइजमेंट (Advertisement) की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उन्होंने कई बड़े ब्रांड (Brand) के लिए फोटोशूट कराए। (Birthday Special Kylie Jenner) काइली के इस कदम के बाद मानों सफलता उनके कदम चूमते चली गई।

Source Instagram

साल 2015 में एक्ट्रेस ने एक कॉस्मेटिक कंपनी (काइली कॉस्मेटिक्स Kylie Cosmetics) शुरू की थी, जो अब दुनियाभर में फैमस हो गई है। काइली ने सिर्फ 29 डॉलर के लिप किट के साथ इस कंपनी की शुरुआत की थी।

Source Instagram

एक्ट्रेस की सफलता और मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट यानि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। (Birthday Special Kylie Jenner)जी हां हॉलीवुड की फेमस हस्तियों की लिस्ट में में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के मामले में काइली जेनर तीसरे पायदान पर काबिज हैं। (Birthday Special Kylie Jenner) उन्हें मौजूदा समय में इंस्टाग्राम (Instagram) पर 365 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Source Instagram

इतना ही नहीं इस युवा अदाकारा ने साल 2018 में फेसबुक (Facebook) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को पीछे करते हुए सबसे युवा अरबपति होने का खिताब अपने नाम  किया था। जहां जुकरबर्ग ने 23 साल की उम्र में युवा अरबपति बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था वहीं काइली ने महज 21 साल की उम्र में ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था।

Exit mobile version