नई दिल्ली: Bollywood की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसके अभिनय और खूबसूरती के लाखों दिवाने थे, जिसने अपनी आंखों की कमाल की अदायगी से लोगों को अपना दिवाना बना लिया था। जी हां हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की। 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने वाली की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन का जलवा आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है।

26 अक्टूबर, 1974 को जन्मीं रवीना टंडन जाने-माने फिल्ममेकर रवि टंडन (Ravi Tandon) की बेटी हैं। रवीना की माँ का नाम वीणा टंडन (Veena Tandon) है।

फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली रवीना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद साल 1991 में उन्होंने फिल्म पत्थर के फूल (Patthar Ke Phool) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ नज़र आईं थीं।

हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म के गाने दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुए। इसके बाद रवीना कई फिल्मों में नज़र आईं। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कुछ साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया। रवीना टंडन की कुछ प्रमुख फिल्मों में क्षत्रिय, परम्परा, दिलवाले, इम्तिहान, लाडला, अंदाज अपना-अपना, मोहरा, जिद्दी, एलओसी कारगिल, जागो जैसी दमदार फिल्मों में नज़र आईं।

फिल्मों में अभिनय के अलावा रवीना टेलीविजन जगत के कई शोज में जज और गेस्ट की भूमिका में भी नज़र आ चुकी हैं। रवीना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने शादी से पहले ही साल 1995 में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था और उनकी बहुत अच्छी परवरिश भी की।

साल 2004 में रवीना ने अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी कर ली। इस शादी से रवीना के दो बच्चे बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं।