Mithun Chakraborty : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है। उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस मलाड के मढ़ इलाके के एरंगल गांव में स्थित उनके कथित अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया है। बीएमसी का आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने वहां ग्राउंड फ्लोर का निर्माण बिना अनुमति के करवाया है।
सात दिन में देना होगा जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नोटिस मुंबई नगर निगम अधिनियम (MMC Act) की धारा 351 (1A) के तहत 10 मई को जारी किया गया। अब अभिनेता को सात दिनों के भीतर इस निर्माण के पक्ष में ठोस स्पष्टीकरण देना होगा। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो निगम उस ढांचे को गिराने की कार्रवाई कर सकता है। इसके अलावा, मिथुन पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
बीएमसी का अवैध निर्माणों पर कड़ा रुख
सूत्रों के अनुसार, मढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बीएमसी सख्त रुख अपनाए हुए है। अब तक यहां करीब 101 गैरकानूनी निर्माणों की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि इनमें से कई बंगले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खड़े किए गए हैं। बीएमसी ने मई के अंत तक ऐसे सभी निर्माणों को हटाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : 3000 करोड़ के IPO के साथ शेयर बाजार में एंट्री को तैयार नई EV कंपनी, जानें…
मिथुन चक्रवर्ती का बयान आया सामने
इस पूरे मामले पर मिथुन चक्रवर्ती की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अभिनेता का कहना है कि उनके पास कोई भी अवैध निर्माण नहीं है। उन्होंने बताया कि बीएमसी ने कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं और सभी अपनी ओर से जवाब दाखिल कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में बढ़ता है।