Bollywood News: सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में बहुत ही सादगी से लव मैरिज किया था जो अपने वक्त की बहुत ही चर्चित लव मैरिज रही थी क्योंकि सैफ अमृता से बहुत छोटे थे। लेकिन किसी वजह से उनकी शादी बहुत दिनों तक नहीं चल सकी और वह 2004 में अलग हो गए थे सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में अमृत से शादी करने से पहले का एक मजेदार किस्सा साझा किया है वो अमृता के घर डिनर पर गए थे और वही दो दिनों के लिए रुक गए वहां से वापस आने के लिए उन्हें उनसे कुछ रुपए भी उधार लेने पड़े थे आईए जानते हैं पूरा किस्सा क्या है।
क्यों रुक गए थे अमृता के घर सैफ
सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू (Bollywood News) के दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि कैसे एक फोटो शूट के दौरान उनकी मुलाकात हुई, फिर वो डिनर पर मिले और आखिर में उनकी शादी हुई। सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने अमृता को फोन करके पूछा कि क्या आप मेरे साथ डिनर के लिए बाहर जाना पसंद करेंगी? लेकिन उन्होंने जवाब दिया मैं डिनर के लिए बाहर नहीं जाती, अगर आप चाहें तो डिनर के लिए मेरे घर पर आ सकते हैं।
इसके बाद सैफ अली खान उनके घर डिनर पर गए और दोनों ने एक साथ रात का खाना खाया। सैफ ने बताया था कि उसके बाद मैं अमृता के घर से नहीं गया और वहीं ठहर गया । सैफ ने बताया कि मैं दूसरे कमरे में सोता था, पूरे दो दिन तक सैफ अमृता के घर पर रहे, लेकिन उसके बाद शूटिंग की डेट आ गई जिसके लिए उनको जाना पड़ा।
सैफ को क्यों दिया 100 रूपये अमृता ने
सैफ अली खान अमृता सिंह के घर पर रुके थे तब उनके पास पैसे नहीं थे, उन्होंने अमृता से 100 रुपये उधार मांगे, जिस पर अमृता ने उन्हें अपनी कार देने की बात भी कही, लेकिन सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन की कार उनका इंतजार कर रही है। इसके बाद सैफ और अमृता का रिलेशन आगे बढ़ा और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की। उस समय सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने कहा था तुम खुश हो, लेकिन अभी तुम्हारी उम्र बहुत कम है इसलिए अभी शादी मत करना, लेकिन सैफ ने किसी की नहीं सुनी 1991 में दोनों ने शादी की।
दोनों 13 साल (Bollywood News) तक एक साथ रहे, फिर 2004 में दोनों का डिवोर्स हो गया। इसके बाद सैफ अली खान ने अपनी उम्र से बेहद काम करीना कपूर से शादी रचाई। करीना से उनके दो बेटे हुए। सारा अली खान की करीना कपूर से बहुत अच्छी दोस्ती है और वह अपने दोनों छोटे भाइयों को बहुत प्यार करती है।