Bollywood News: फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए साल का आखिरी कुछ ज्यादा ही मजेदार हो गया है क्योंकि नवंबर में आई यह दो बड़ी फिल्में अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने वैसे ही नवंबर को अपने नाम कर लिया है इन दोनों मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है जहां सिंघम अगेन ने 85 करोड रुपए कमाए हैं वहीं भूल भुलैया 3 ने 72 करोड रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है लेकिन दर्शकों के लिए अभी 2024 का दिसंबर बाकी है दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचने वाला है क्योंकि इस साल के अंत में 4 बड़ी फिल्में आने वाली है जो बॉलीवुड का इतिहास बदल कर रख देगी क्योंकि इन चार फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और वह इंतजार अब साल के आखिरी महीने में खत्म होने वाला है।
पुष्पा 2
सबसे पहले जिस फिल्म (Bollywood News) का नाम आता है वह फिल्म का हम सबको बेसब्री से इंतजार से है क्योंकि इस फिल्म का इस फिल्म का पार्ट 1 चंदन की लकड़ी से शुरू होकर लोगों के दिलों तक जा पहुंचा था अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 जो इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है पुष्पा 1 जितनी ही ग़ज़ब थी लोगों को उससे कहीं ज्यादा उम्मीद पुष्पा 2 से है और जब यह 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी तब लोगों की भीड़ देखने वाली होगी।
कंगुवा
साउथ की एक फिल्म जिसका इंतज़ार हिंदी के दर्शकों को भी है वो है कंगुवा फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं इसमें बॉलीवुड ऑडियंस को लुभाने के लिए बॉबी देओल को भी लिया गया है बॉबी ने इसमें विलेन का रोल निभाया है। फिल्म 14 नवंबर को आ रही है।
छावा
दिसंबर में विकी कौशल की ऐतिहासिक बैक्ग्राउंड पर बनी फिल्म छावा भी आएगी इसे 6 दिसंबर को रिलीज़ करने का प्लान है. फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड है. फिल्म के लिए विकी कौशल ने काफी तैयारी भी की है. इसके टीज़र को खूब पसंद किया गया है।
बेबी जॉन
वरुण धवन पहली बार इंटेंस एक्शन थ्रिलर में दिखने वाले हैं. क्योंकि बेबी जॉन से जवान बनाने वाले एटली का नाम जुड़ा हुआ है, ऐसे में इस फिल्म को लेकर क्रेज़और भी बढ़ जाता है. वरुण की ये फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे आ रही है।