बॉलीवुड की बात करे तो बॉलीवुड पूरी तरह से पिट गया है। बॉलीवुड के बुरे हालत को देखते हुए ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि शायद कुछ समय बाद बॉलीवुड पूरी तरह से खत्म हो जाये। आजकल बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड चला हुआ हैं। बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड की शुरुआत आमिर खान से हुुई थी। उन्होंने बहुत समय पहले एक बयान दिया था।जिसके चलते आज तक जनता उनसे खफा है। यहाँ तक उनकी फिल्मो को बॉयकॉट कर रही है। आमिर के बाद अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने भी बयान दिया था। जिस कारण वो दोनों आज सुर्खियों में है। उन दोनों ने भी पब्लिक को नाराज कर दिया है. अब उनको भी बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह जा गिरी
बॉलीवुड में आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ तक की कमर टूट गई है। इससे इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान हो रहा है और अभी चिंता के बादल छंटे नहीं हैं, तो लोगों ने शाहरुख खान की ‘पठान’, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ को भी टारगेट करने की ठान ली है। अगर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करे तो ये फिल्म बिलकुल फ्लॉप गयी हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने लोगों से माफी मांगते हुए लाल सिंह चड्ढा देखने की गुजारिश भी की थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह जा गिरी है.तो चलिए आज हम बात करते हैं ऐसी कुछ फिल्मो की जीने पहले दिन तो अच्छी कमाई की ,पर फिर उसके बाद वो फिल्मे औंदें मुंह जा गिरी।
Trimurti
पहली है Trimurti यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डॉयरेक्टर मुकुल आनंद थे। जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस वक्त एक रिकॉर्ड मना जाता था. लेकिन उसके बाद दर्शकों ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया, जिसके कारण बंपर ओपनिंग के बावजूद यह फिल्म सिर्फ 8.57 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
हिंदुस्तान की कसम
हिंदुस्तान की कसम. अजय देवगन, सुष्मिता सोन, मनीषा कोइराला और अमिताभ बच्चन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा लग रहा था कि फिल्म सुपर हिट जाएगी।लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को भी नकार दिया. यह फिल्म सिर्फ 13.96 करोड़ रुपये ही कमा पायी।
रिफ्यूजी
इसके बाद सन 2000 में एक फिल्म आई थी- रिफ्यूजी. ये फिल्म अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज था. इसका असर पहले दिन ही देखने को मिला और फिल्म ने 1.56 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की, लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था. फिल्म लोगों को प्रभावित नहीं कर पाई और इसकी कुल कमाई 17.08 करोड़ रुपये पर सिमट गई.
मंगल पांडे
2005 में आई मंगल पांडे फिल्म को कैसे भूल सकते हैं.पहले दिन इस फिल्म ने 3.24 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. जब लोग थिएटर के अंदर गए, तब उन्हें लगा कि पैसा तो वसूल ही नहीं हो पाया और फिल्म की पूरी कमाई 27.86 करोड़ रुपये पर सिमट गई.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की 2018 में ऐसी ही एक फिल्म आई थी- ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर क्या कुछ नहीं किया गया.और लोग रिलीज होते ही थिएटर में टूट पड़े.उसका असर ये हुआ कि फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, लेकिन लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई. पहले दिन की बंपर कमाई का असर ज्यादा दिन देखने को नहीं मिला और फिल्म की पूरी कमाई 138.34 करोड़ रुपये पर सिमट गई.
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ कितना कमाएगी
अब देखते हैं इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ कितना कमाएगी।इस फिल्म का क्रेज इतना है कि मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गई. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर अयान मुखर्जी टिकट की एडवांस बुकिंग को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी देखिये :- Kangana Ranaut: ‘मूवी माफिया’ महेश भट्ट क्यों छुपा रहे हैं असली नाम असलम ? बेटे राहुल ने भी बताया- मेरा नाम मोहम्मद रखना चाहते थे
.