नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानि आलिया भट्ट के बॉयकॉट की मांग उठ रही है और ट्विटर (Twitter) पर बॉयकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें आलिया भट्ट के शौहर हमजा शेख का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Verma) कहते नज़र आते हैं, “मैं अपनी बीवी से बेहद मोहब्बत करता हूं, लेकिन उसे छोड़कर जा रहा हूं।”
आलिया अपने पति यानि हमजा खेश की राह तखती रहती है, लेकिन वो नहीं आता और इंतजार अधूरा रह जाता है। इसके बाद वह पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराती हैं, पुलिस स्टेशन के बार-बार चक्कर काटती हैं, लेकिन हमजा नहीं मिलता।
इसके बाद आलिया अपना अंदाज बदलती हैं और पति को ढूंढ कर बंदी (captive) बना लेती है और उसे बांधकर पीटती हैं। फिल्म का ट्रेलर वैसे तो दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन इसमें आलिया भट्ट का अपने शौहर को पीटना लोगों को रास नहीं आया।
लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा का समर्थन कर रही हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट के खिलाफ बायकॉट कर रहे हैं, जिसके चलते बॉयकॉट आलिया ट्रेंड कर रहा है।
गौरतलब है कि फिल्म डार्लिंग्स का निर्देशन जसमीत के रीन (Jasmeet K Reen) ने किया है, जबकि गौरी खान (Gauri Khan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और गौरव वर्मा (Gaurav Verma) इसे संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी।