नई दिल्ली: लगता है सोशल मीडिया का यूज अब बॉलीवुड कि फिल्मों को लेकर ज्यादा किया जाने लगा है। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों के बहिष्कार (Boycott) की। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड की कई फिल्मों का बहिष्कार होता देख अब ये लगने लगा है, मानों जैसे ये एक चलन शुरू हो गया है।
Boycott का सामना पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) उसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को करना पड़ा। बायकॉट का दोनों ही फिल्मों पर बुरा असर पड़ा, जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी।
अब Boycott की फेहरिस्त में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का नाम भी शुमार हो गया है। उनकी आने वाली फिल्म दोबारा (Dobaaraa) को लेकर बायकॉट की मांग उठ रही है, जिसके चलते ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट दोबारा भी ट्रेंड कर रहा है।
हाल ही में फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान जब तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ चल रहे हेट कैम्पेन के बारे में पूछा गया था, तब निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था, “मैं चाहता हूं कि ट्विटर पर ‘हैशटैग बायकॉट कश्यप’ ट्रेंड करे।”
वहीं तापसी पन्नू ने जवाब में कहा, “कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होना चाहती हूं।” इसके बाद दोनों ने ईमानदारी से दर्शकों से अपनी फिल्मों के बहिष्कार करने का ट्रेंड शुरू करने का अनुरोध किया। तापसी और अनुराग ने कहा, “पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो।”
बता दें कि तापसी पन्नू के इस बयान के सामने आने के बाद से ही यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उनकी आगामी फिल्म दोबारा के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म दोबारा इस महीने 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म साल 2018 में आई स्पेनिश फिल्म मिराज (Mirage) का हिंदी रीमेक है।