Brahmashtra Trailer Out: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmashtra Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं।
फिल्म में रणवीर शिवा और आलिया ईशा के किरदार में हैं, रणवीर के पास एक शक्ति है जो इस संसार को बुरी शक्तियों से बचा सकती है। फिल्म में VFX की जबरदस्त तड़का है।ब्रह्मास्त्र में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी नजर आएंगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।

ऐसा है ट्रेलर
ब्रह्मास्त्र की कहानी शिवा (रणबीर कपूर) नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. जिसके बाद सुपरनैचुरल शक्तियां हैं जिसके बारे में उसे खुद नहीं पता है. शिवा और ईशा (आलिया भट्ट) की लव स्टोरी के बीच उसे अपनी शक्तियों के बारे में पता चलता है. जिससे ब्रह्मास्त्र को बचाया जा सकता है. अमिताभ बच्चन और नागार्जुन इस ब्रह्मांड की रक्षा करते नजर आए हैं तो वहीं मौनी रॉय नेगेटिव किरदार में दिख रही हैं.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ये इस फिल्म का फर्स्ट इंस्टॉलमेंट है. ये तीन सीरीज की फिल्म होगी. 9 सितंबर को फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हो रहा है जिसके बाद दो और पार्ट आएंगे. ये फिल्म 9 सालों से पाइपलाइन में थी. इतने सालों बाद आखिरकार फैंस को ये फिल्म देखने को मिलेगी.