Chhava Collection: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ ने भारतीय सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है। खास बात यह है कि ‘छावा’ ने सनी देओल की ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ते हुए ऑल टाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस चार्ट में 10वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।
526 करोड़ का शानदार कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘छावा’ ने भारत में 526.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा ‘गदर 2’ के 525.7 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है। इस कलेक्शन में फिल्म के तेलुगु वर्जन की कमाई भी शामिल है।
‘छावा’ साल 2024 की पहली हिंदी फिल्म है जिसका तेलुगु वर्जन भी रिलीज हुआ है। इससे पहले शाहरुख खान की ‘जवान’ ने ऐसा कर बड़ा धमाका किया था। साथ ही, फिल्म ने एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ते हुए हिंदी सिनेमा की छठी सबसे बड़ी हिट बनने का भी गौरव हासिल किया है।
शानदार निर्देशन और दमदार परफॉर्मेंस
‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। फिल्म की भावनात्मक गहराई, बेहतरीन एक्टिंग और शानदार वॉर सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, खासतौर पर महाराष्ट्र में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार में जान डाल दी है। उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है और अपने दमदार कंटेंट की वजह से लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।
‘पठान’ और ‘एनिमल’ को भी पछाड़ सकती है ‘छावा’
‘छावा’ ने पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते वीकडेज में भी शानदार कमाई की है। फिल्म का चौथा हफ्ता भी जबरदस्त रहा, जिससे इसने ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया।
अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में ‘पठान’ (543.09 करोड़ रुपये), ‘एनिमल’ (553.87 करोड़ रुपये) और ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़ रुपये) जैसी बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है।
‘छावा’ ने यह साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो तो ऐतिहासिक ड्रामा भी दर्शकों को बड़े पैमाने पर थिएटर्स में खींच सकता है।