आगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आप ज्यादातर क्रिकेटर्स को तो जरूर जानते होंगे मगर क्या आप उनकी सुंदर और मशहूर पत्नियों के बारे में जानते हैं? कुछ खिलाड़ियों की पत्नियों को तो आपने जरूर देखा होगा लेकिन हमारी इस खास रिपोर्ट में हम आपके 1 नहीं 2 नहीं बल्कि 10 भारतीय खिलाड़ी और उनकी पत्नियों के बारे में बताएंगे।
हमारी इस लिस्ट में 10 भारतीय खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों के नाम हैं तो चलिए शुरूआत करते हैं-
नंबर 10- संजू सैमसन(Sanju samson) और चारूलता सैमसन (Charulata Samson)
भारतीय (टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सोमसन की शादी उनकी प्रेमिका चारूलता से 22 दिसंबर 2018 को हुई थी। चारुलता कॉलेज में संजू सैमसन की क्लासमेट थी. संजू और चारु ने तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की. संजू सैमसन ने फेसबुक पर चारुलता को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई.
नंबर – 09 दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) और दीपिका पल्लीकल ( Dipika pallikal)
दीपिका पल्लीकल कार्तिक एक भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हैं। वह पेशेवर स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा TOP 10 विश्व रैंकिंग में पहली भारतीय हैं।वह 2012 की अर्जुन पुरस्कार विजेता और 2014 में पद्मश्री प्राप्तकर्ता हैं। उन्होंने अगस्त 2015 में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ शादी के बंधन में बंधी।
नंबर 08 – दीपक चाहर(Deepak chahar) और जया भारद्वाज(Jaya Bhardwaj)
IPL 2021 में बीच मैच मैच में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1 जून 2022 को उनके साथ 7 फेरे लिए।
दीपक और जया की लव स्टोरी के बारे में दुनिया को तब पता चला था जब IPL 2021 में चेन्नई और पंजाब के बीच में खेले जा रहे मैच में चाहर ने दर्शकों के बीच जया को प्रपोज किया था। इस प्रपोजल की प्लानिंग में धोनी भी शामिल थे । इसी साल 1 जून को आगरा में दीपक और जया भारद्वाज शादी के बंधन में बंध गए।
07 – भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar kumar) और नुपुर नागर ( Nupur nagar)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर नागर को आपने शायद ही देखा हो , भूवी ने नुपुर के साथ 23 नवंबर 2017 को सात फेरे लिए थे, बता दें भूवी की शादी भी लव मैरिज थी। भूवी 13 साल की उम्र में पहली बार नुपुर से मिले थे, धीरे धीरे दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार मे तब्दील हो गई इसका पता ही नहीं चला।
06- रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) और रिवाबा जड़ेजा (Rivaba Jadeja)
भारतीय टाम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नि रिवाबा जडेजा को आपने कभी नी क कभी देखा जरूर होगा, जड्डू की पत्नि रिवाबा जड़ेजा को उनके शादी के पहले वाले नाम रिवाबा सोलांकी से जयादा लोग जानते हैं। वे एक नेता हैं जिन्होने 2019 में BJP Join की थी।
रिवाबा, जडेजा की बहन की दोस्त थीं और एक पार्टी में उनकी मुलाकात जड़ेजा से हुई थी जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए और 17 अप्रैल 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
05- जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन(Sanjana Ganeshan)
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नि संजना को कई लोग जानते हैं लेकिन उनकी लव स्टोरी के बारे में चंद लोग ही जानते हैं ।
संजना एक स्पोर्टस् प्रजेंटेटर हैं और आपने उन्हें टीवी पर अवश्य देखा होगा।
संजना ने अपने करियर की शुरूआत एक मॉडल के तौर पर की थी और धीरे-धीरे खेल कार्यक्रमों की एंकरिंग की ओर बढ़ गई। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में शामिल होने के बाद कई प्रतियोगिताएं जीती हैं, वह लोकप्रिय रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 7 का भी हिस्सा थीं।
जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि वह और संजना दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे, लेकिन ये सोचकर एक दूसरे से बात नहीं करते थे कि सामने वाला घमंडी है.
दिनेश कार्तिक को दिए इंटरव्यू में बुमराह ने संजना से अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था और कहा कि 2019 विश्व कप में दोनों एक-दूसरे के करीब आए.
जिसके बाद 15 मार्च 2021 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
04- युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा ( Dhanashree Verma)
भारतीय टीम के चतुर चालाक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और वे अकेले नहीं बल्कि उनके साथ उनकी पत्नी धनश्री चहल भी नजर आतीं हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वे एक कोरियोग्राफर हैं और अपने डांस के चलते वे कई गानों में मॉडलिंग भी कर चुकीं हैं।
काफी कम लोग जानते हैं कि धनश्री का जन्म भारत में नहीं बल्कि दुबई में हुआ था। चहल की पत्नी इच्छुक सदस्यों से फीस लेकर यूट्यूब पर डांस सिखाती हैं। चहल ने COVID-19 लॉकडाउन के दौरान अपनी एक क्लास के लिए साइन अप किया और दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए। वे बाद में एक-दूसरे से प्यार करने लगे और 8 अगस्त 2020 को कुछ महीनों के समय में सगाई कर ली और 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
03- हिर्दिक पाड्या(Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković)
हाल ही में टीम इंडिया में दमदार वापसी करने वाले स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी धर्मपत्नी नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी सबसे रोमांचक है।
नताशा की राष्ट्रीयता सर्बियन है और 2012 में नताशा भारत आईं और बॉलिवुड में मॉडलिंग करना शुरू किया ।
नताशा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मॉडल, एक्टर, डांसर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने सत्याग्रह (हिंदी), अरिमा नंबी (तमिल) और दाना कायोनू (कन्नड़) जैसी विभिन्न भाषाओं की विभिन्न भारतीय फिल्मों में अभिनय / नृत्य किया है। वह लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस और हिंदी और पंजाबी संगीत वीडियो में भी दिखाई दी हैं। उनका सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक वीडियो ‘डीजे वाले बाबू’ है जिसे मशहूर रैपर बादशाह ने गाया है।
हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी से एक दोस्त के घर में एक पार्टी में मिले और दोनों में बात हुई। वह नहीं जानती थी कि हार्दिक पांड्या कौन हैं।
हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को एक प्राइवेट बोट पर नताशा को प्रपोज किया। दोनों ने बड़ा शादी समारोह नहीं किया था, लेकिन COVID-19 लॉकडाउन के दौरान एक निजी पारिवारिक समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की थी। 31 मई को पोस्ट की गई तस्वीरों में एक पारिवारिक समारोह का खुलासा हुआ था, लेकिन यह इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह उनकी शादी थी। इसलिए, जोड़े की शादी की सही तारीख अज्ञात है।
हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्तय है।
02 – रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उन्की पत्नी रितिका सजदेह की जोड़ी क्रिकेट गलियारों की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। रितिका अक्सर मैदान पर रोहित का उत्साह बढाने के लिए मैच देखने आतीं हैं।
रितिका सजदेह एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं जो कई अन्य चीजों के अलावा खिलाड़ियों के ब्रांड एंडोर्समेंट और कॉन्ट्रैक्ट्स को देखती हैं। शादी के बाद से, वह केवल रोहित का प्रबंधन करती है।
रोहित शर्मा रितिका से एक एड शूट के दौरान मिले थे। युवराज सिंह उस समय भी रितिका के काफी करीब थे, तो उन्होनें रोहित को रितिका से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी थी, बावजूद इसके रोहित और रितिका ने धीरे धीरे एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लिया और दोनों एक रोमांटिक रिश्ते में आ गए। इसके बाद रोहित ने आईपीएल के दौरान रितिका को प्रपोज किया, जब वह मुंबई में थे। रोहित, रितिका को बोरीवली खेल मैदान में ले गए जहाँ उन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। यहां रोहित ने रितिका को प्रपोज किया जिसके बाद रितिका ने भी हां में जवाब दिया।
रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एक भव्य समारोह में दोनों की शादी हुई।
01 – विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma)
विरूष्का के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी विश्वविख्यात है।
विराट कोहली अनुष्का शर्मा से छोटे हैं। 5 नवंबर 1988 को पैदा हुए विराट अपनी पत्नी अनुष्का से छह महीने छोटे हैं, जिनका जन्म 1 मई 1988 को हुआ था।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात 2013 में एक प्रमुख शैम्पू ब्रांड के लिए एक कमर्शियल शूट के दौरान हुई थी। बाद में दोनों के बीच करीबियां आईं और दोनों की दोस्ता ने प्यार का रूप ले लिया कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी कर ली।