नई दिल्ली: बॉलीवुड को अपनी आवाज से कई दमदार गाने देने वाले पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। पता हो कि दलेर मेहंदी को कुछ दिनों पहले ही पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी लेकिन अब उनके लिए एक राहत भरी ख़बर सामने आई है।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CiiWAdNKSdV/?utm_source=ig_web_copy_link
ख़बर है कि दलेर मेहंदी को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा पर अब रोक लगा दी है। इससे पहले पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने दोषी करार देते हुए मेहंदी को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है।
बीते जुलाई के महीने में एडिशनल सेशन जज ने गायक की सजा के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हवालात जाना पड़ा था।
ज्ञात हो कि साल 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, जो 15 साल की सुनवाई के बाद साल 2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 2 साल कैद और 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। दलेर मेहंदी को सजा 3 साल से कम होने की वजह से उसी समय जमानत मिल गई थी।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें, दलेर मेहंदी और शमशेरा मेहंदी (Shamshera Mehndi) के खिलाफ अमेरिका में कुल 31 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें दोनों के खिलाफ ये भी आरोप लगा था कि वो गैर कानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटा पैसा लेते थे।