Entertainment News: आज छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता और ‘सीनियर इंस्पेक्टर दया’ यानी Dayanand Shetty का जन्मदिन है. 11 दिसंबर 1969 को दयानंद शेट्टी का जन्म कर्नाटक में हुआ था. बहुत कम लोग जानते होंगे कि दया स्पोर्ट्स की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. दया शॉट पट और डिस्कस थ्रो के चैंपियन थे. साल 1996 में वो महाराष्ट्र के डिस्कस थ्रो चैंपियन बने थे. वह 1994 में महाराष्ट्र से डिस्कस थ्रो के चैंपियन थे। लेकिन एक बार उन्हें खेलने के दौरान पैर में गंभीर चोट लग गई जिसके कारण उन्हें खेल को अलविदा कहना पड़ा।
टीवी शो के अलावा दयानंद ने हिंदी, तुलू और इंग्लिश भाषा वाली फिल्मों में भी काम किया है। वह अब तक ‘जॉनी गद्दार’, ‘रनवे’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘यान सुपरस्टार’ और ‘द टेनेंट’ में नजर आ चुके हैं।
दयानंद शेट्टी का बचपन और शिक्षा
दयानंद शेट्टी का बचपन मुंबई में बीता उनके पिता एक बिज़नेसमैन थे और उनकी माता एक हाउस वाइफ़ थीं। दयानंद ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के एक स्कूल से पूरी की।उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एथलीट के रूप में की थी। वह एक अच्छे एथलीट थे और उन्होंने कई स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। हालांकि,उनकी रुचि एक्टिंग में ज्यादा थी।दयानंद शेट्टी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो CID से की थी। इस शो में उन्होंने इंस्पेक्टर दया का किरदार निभाया था, जो बहुत ही लोकप्रिय हुआ था। उन्होने ‘सीआईडी’ के अलावा कई अन्य टेलीविजन शो और फिल्मों में भी काम किया है।
परिवार और निजी ज़िंदगी
उन्होंने 1999 में स्मिता शेट्टी से शादी की थी और उनके दो बेटे हैं, विवान और वेदांत। दयानंद एक धार्मिक व्यक्ति भी हैं और वह अक्सर मंदिरों में जाते दिखाई देते हैं।
भगवान की कृपा से इनको अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्हें ‘सीआईडी’ के लिए कई पुरस्कार मिले हैं। उन्हें 2005 में ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार मिला था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द ही एक नए टेलीविजन शो में नजर आएंगे। उन्होंने यह भी बताया था कि वह एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं।