Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'देहाती डिस्को' बॉक्स ऑफिस पर मचाने आ रही है धमाल, जानें कब होगी रिलीज़ ?

‘देहाती डिस्को’ बॉक्स ऑफिस पर मचाने आ रही है धमाल, जानें कब होगी रिलीज़ ?

Dehati Disco Movie Release: बॉलीवुड में बहुत सी कॉमेडी फिल्मों (Comedy Films) के राइटर- डायरेक्टर रह चुके मनोज शर्मा (Manoj Sharma) की आगामी फिल्म ‘देहाती डिस्को (Dehati Disco)’ 27 मई को रिलीज हो रही है.  

Dehati Disco Trailer: The Ganesh Acharya- Starrer Celebrates Dance In The  Most Classic Bollywood Style

गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा और साहिल के मुख्य किरदारों वाली फिल्म देहाती डिस्को के जबरदस्त ट्रेलर और गाने को दर्शकों का गजब रिस्पांस मिल रहा है। लेखक निर्देशक मनोज शर्मा का कहना है कि फिल्म देहाती डिस्को एक कमर्शियल सिनेमा है, जिसमें म्यूजिक और डांस के अलावा जबरदस्त एक्शन भी है।

इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है और इसमें गणेश आचार्य के अलावा, रवि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा और सुपर डांसर चैप्टर 3 का फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version