Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज को मिली हरी झंडी Delhi High Court ने खारिज की याचिका

उपहार सिनेमा कांड पर बनी वेब सीरीज को मिली हरी झंडी Delhi High Court ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली: 13 जून साल 1997 एक ऐसा दिन जिसने दिल्ली के एक सिनेमा हॉल को लाशों के अंबार में बदल दिया था। बात कर रहे हैं उपहार सिनेमा कांड (Uphaar Cinema) की। इस दिन इस सिनेमा हॉल में सुपरहिट फिल्म बॉर्डर (Border) का शो चल रहा था। तालियों और सीटियों की आवाज अचानक चीक पुकार में बदल गई थी।

उपहार सिनेमा हॉल में अचानक लगी आग ने 59 लोगों को इतना झुलसा दिया था कि उनकी मौत सिनेमा हॉल के अंदर ही गई थी। इसके अलावा इस हादसे में 100 लोग घायल हुए थे। ये मंजर इतना भयानक था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

एक बार फिर से उपहार कांड की यादें ताजा होने वाली है लेकिन इस बार इसे वेब सीरीज के थ्रू लोगों के सामने ये दिखाया जाएगा कि आखिर आग किन कारणों के चलते लगी थी!

दिल्ली के उपहार सिनेमा त्रासदी पर बनी नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर (TRIAL BY FIRE) को कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। जी हां दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इस वेब सीरीज पर रोक लगाने वाली सुशील अंसल (Sushil Ansal) की याचिका को खारिज कर दिया है। ये सीरीज अब अपने तय समय पर ही रिलीज की जाएगी।

इससे पहले बीते बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुशील अंसल ने कहा था कि ये वेब सीरीज (TRIAL BY FIRE) उनके व्यक्तिव पर सीधा प्रहार करती है। उन्होंने इस सीरीज पर रोक लगाने की अर्जी भी लगाई थी।

Exit mobile version