नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) पहले ही सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) केस को लेकर पुलिस की पूछताछ का सामना कर रही हैं, लेकिन अब इस के स में एक और नया नाम जुड़ गया है, जो अभिनय जगत से ही ताल्लकु रखता है।
जी हां अब एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) की मूसीबतें बढ़ने वाली हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आगे इसे पढ़कर समझिए। सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में नोरा फतेही का नाम भी शामिल हुआ है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नोरा फतेही से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की।
इस दौरान उनसे पुलिस ने 50 से भी ज्यादा सवाल किए, जिसमें नोरा को मिले कई महंगे गिफ्ट्स और दोनों की मुलाकात कब कहां कैसे और किसके थ्रू हुई जैसे सवाल पूछे गए।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के सभी सवालों का नोरा फतेही ने जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से उनका कोई कनेक्शन नहीं है।
सुकेश से मुलाकात को लेकर नोरा ने कहा
6 घंटों की चली पूछताछ में नोरा ने सुकेश से मुलाकात को लेकर बताया, सुकेश की पत्नी ने उन्हें किसी नेल आर्ट फंक्शन के बारे में बताया था, जिसके बाद उनकी मुलाकात वहीं पर सुकेश चंद्रशेखर से हुई। इतना ही नहीं इस मुलाकात में सुकेश और उसकी पत्नी ने नोरा को तोहफे में BMW कार दी थी। नोरा ने बताया कि उन्हें सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड की कोई जानकारी नहीं थी।
अब इस केस को लेकर 12 सितंबर को जैकलीन फर्नांडीज से (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। बता दें कि 200 करोड़ से ज्यादा ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा और जैकलीन पर करोड़ो रुपए खर्च किए हैं।