Devoleena Bhattacharjee : टीवी की फैमस अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी अदा से इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई हुई है। साथिया सिरियल से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में ‘छठी मैय्या की बिटिया’ में भी दिखाई दी थीं।
दरअसल कुछ समय पहले, एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के शेयर करके बड़ा अपडेट दिया है कि जल्द ही उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है। देवोलीना अक्सर अपने फोटोस साझा करती हैं, और अब हाल ही में उन्होंने अपने पति शाहनवाज शेख के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
साझा की तस्वीरें
देवोलीना ने जो फोटोस शेयर किए है उसमें वह बेहद खुबसुरत लग रही है। उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी वाला ग्लो अलग ही नजर आ रहा है. इन फोटोस में देवोलिना ऑफव्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आई।
जिसमे वह काफी सुंदर लगी, इन तस्वीरों में उनके पति शाहनवाज भी उनके साथ नजर आए, साथ मिलकर कपल ने जमकर पोस्ट दिये। तस्वीरों मे कपल ने बेबी बंप पर हार्ट बनाए हुए है, उनके इन फोटोस पर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।
यूजर्स का रिएक्शन
देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनवाज शेख के फोटोस पर एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या उसकी तारीफ करूं, जिसने तुम्हें बनाया है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह आपकी सबसे बेहतरीन तस्वीर है।”
यह भी पढ़े : इंडस्ट्री से दूर अब दीपिका कक्कड़ बनी बिजनेसवुमेन, मिला पहला ऑडर
बता दें कि एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी तस्वीरों पर कई हार्ट इमोजी साझा करके अपना प्यार जताया है। आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में देवोलीना और शाहनवाज ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें उनके परिवार वाले साथ ही करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)