Dhadak 2: 2018 में रिलीज हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ को आज भी दर्शक याद करते हैं। मराठी फिल्म ‘सैराट’ की ऑफिशियल रीमेक ‘धड़क’ की सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘धड़क 2’ चर्चा में है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन इसके लिए 16 बड़े कट्स लगाए गए हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
CBFC ने लगाए 16 कट्स
पिंकविला और द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धड़क 2’ को U/A सर्टिफिकेट देने से पहले CBFC ने 16 कट्स की मांग की। इनमें सबसे बड़ा कट एक पॉलिटिकल रिफरेन्स वाले डायलॉग पर लगा जिसे बदलने के लिए कहा गया ताकि किसी सार्वजनिक व्यक्ति से तुलना न हो। इसके अलावा फिल्म में जाति आधारित टर्म्स और धार्मिक संदर्भों वाले दृश्यों पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई। बोर्ड ने मेकर्स को इन डायलॉग्स को म्यूट करने या बदलने का निर्देश दिया ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों। गोस्वामी तुलसीदास के एक दोहे को भी संशोधित करने की मांग की गई।
यह भी पढ़े: Mukul Dev Passed Away: मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसे किरदारों से जीता था दिल
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘धड़क 2’ (Dhadak 2) को शाजिया इकबाल ने लिखा और निर्देशित किया है जबकि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस इसका निर्माण कर रही है। फिल्म में तृप्ति डिमरी विदिशा और सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश की भूमिका में नजर आएंगे। इसका मोशन पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
फिल्म सामाजिक मुद्दों और रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है जो ‘धड़क’ की भावनात्मक गहराई को आगे बढ़ाएगी। ‘धड़क 2’ की घोषणा के बाद से ही इसकी चर्चा जोरों पर है। सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद अब फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। तृप्ति और सिद्धांत की नई जोड़ी और धर्मा प्रोडक्शंस की भव्यता को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।