Dhadak 2 trailer released: तृप्ति डिमरी एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कन बनकर उभरी हैं। ‘धड़क 2’ के ट्रेलर में उनके शानदार अभिनय और मासूम मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ की आत्मिक अगली कड़ी है। इस बार तृप्ति के साथ नज़र आएंगे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
तृप्ति बोलीं ‘सफलता से नहीं बदली हूं मैं’
‘एनिमल’, ‘बुलबुल’, ‘काला’ और ‘बैड न्यूज़’ जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद भी तृप्ति की सादगी लोगों को खूब भा रही है। एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं आज भी वही हूं। चुलबुली, जमीन से जुड़ी और मीडिया को पसंद करने वाली।” तृप्ति ने अपनी और सिद्धांत की केमिस्ट्री का श्रेय निर्देशक शाज़िया इक़बाल को दिया। उन्होंने बताया कि शाज़िया मैम ने सेट पर हमें एक-दूसरे से घुलने-मिलने और खेल खेलने का मौका दिया, जिससे हमारी समझ बेहतर हुई।
एक्शन और ग्रे शेड्स रोल भी करना चाहती हैं
तृप्ति ने बताया कि वह सिर्फ रोमांटिक भूमिकाओं तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। “अगर मौका मिले तो मैं एक्शन या ग्रे शेड्स वाले किरदार भी निभाना चाहूंगी।” तृप्ति ने मीना कुमारी और मधुबाला जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेज़ की बायोपिक में काम करने की इच्छा भी जताई। उनका मानना है कि सेट पर सच्ची मेहनत और डायरेक्टर पर भरोसे से ही जादू बनता है।
‘धड़क 2’ की कहानी और सामाजिक संदेश
फिल्म ‘धड़क 2’ दरअसल 2012 की हिट तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का हिंदी रीमेक है। इसमें जात-पात के भेदभाव और अंतर्जातीय विवाहों पर फोकस किया गया है। तृप्ति का मानना है कि आज भी समाज में ऐसे रिश्तों को पूरी तरह अपनाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद कई ऐसे मामले देखे हैं, जहां सिर्फ जाति के नाम पर बच्चों को परिवार से अलग कर दिया गया।
करियर की शुरुआत और आगे के प्रोजेक्ट्स
तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत ‘पोस्टर बॉयज़’, ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’ और ‘काला’ से की थी। नेटफ्लिक्स पर आई ‘बुलबुल’ से उन्हें असली पहचान मिली। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद उनके पास हिट फिल्मों की लाइन लग गई। ‘बैड न्यूज़’, ‘भूल भुलैया 3’ और अब ‘धड़क 2’। आने वाले समय में वह प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘अर्जुन उस्ताद’ में भी नजर आएंगी।