Diljit Dosanjh Concert: कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को मिली ये हिदायत, स्टेज पर बच्चों को बुलाने पर लगी पाबंदिया

Diljit Dosanjh Concert: इन दिनों पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांग अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। लेकिन कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को बाल संरक्षण आयोग ने हिदायत दी है की दिलजीत अपने किसी भी कॉन्सर्ट में स्टेज पर बच्चों को न बुलाएं।

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh Concert: इन दिनों पंजाबी सिंगर दिलजित दोसांग अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने हुए है। इस समय दिलजीत देश के अलग अलग कोने में परफॉरमेंस कर रहे है। वहीं दिलजीत का नेक्स्ट कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होने जा रहा है। लेकिन कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत को बाल संरक्षण आयोग ने हिदायत दी है की दिलजीत अपने किसी भी कॉन्सर्ट में स्टेज पर बच्चों को न बुलाएं।

ये दी हिदायत 

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में अक्सर बच्चों और कुछ दर्शकों को स्टेज पर बुलाकर उनके साथ डांस किया जाता है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं। हालांकि, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आयोजकों और दिलजीत को निर्देश दिया है कि वे पटियाला पैग’, 5 तारा ठेके’ और केस  जैसे गानों को तोड़-मरोड़कर न गाएं और शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं।

राहत इंदौरी के नाम से किया कॉन्सर्ट

हाल ही में, दिलजीत ने इंदौर में एक कॉन्सर्ट किया, जिसे उन्होंने फेमस शायर राहत इंदौरी को समर्पित किया और उनका शेर भी किया। इसके बाद, उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन किए, जिसका वीडियो भी सामने आई।

इसे भी पढ़े : ED Sheeran India Tour 2025: चंद सेकंड में बिके सारे टिकट, जानें कब और कहां होगा एड शीरन का कॉन्सर्ट

आने वाले कॉन्सर्ट में, दिलजीत का कॉन्सर्ट 19 दिसंबर को मुंबई में और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में आयोजित होगा। उनके फैंस इन शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं, और टिकट तेजी से बिक रही हैं।

यह भी पढ़े : Selena Gomez: Selena Gomez ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सगाई, किया शादी का ऐलान, जानें कौन है मंगेतर ?  

Exit mobile version