Diljit Dosanjh : एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार देर रात अपनी आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने वाली है, जिसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं। हानिया के अलावा फिल्म में नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी शामिल हैं।
‘सरदार जी 3’ पर क्यों लगी रोक ?
हालांकि, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध के बीच इस फिल्म में उनकी मौजूदगी ने विवाद खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ गया था। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनके कंटेंट पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें बैन कर दिया था। इसके तहत न केवल फिल्मों बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, म्यूजिक ऐप्स और सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी कंटेंट को हटाने की सलाह दी गई थी।
यह भी पढ़ें : चलती बस की खिड़की से झांक रहा था बच्चा, बगल से गुज़री गाड़ी ने…
इसी वजह से ‘सरदार जी 3’ को लेकर भी विवाद गहराने लगा। मगर विवाद को भांपते हुए फिल्म के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने एक बयान में साफ किया कि, “हमारी फिल्म भारत-पाक तनाव से काफी पहले शूट हो चुकी थी, लेकिन मौजूदा हालात और भारतीय नागरिकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि टीम सही समय का इंतजार करेगी जब स्थिति सामान्य हो, तब इस फिल्म को भारत में रिलीज किया जा सके।
दिलजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर हुआ रिलीज
दिलचस्प बात यह है कि ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर यूट्यूब या अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर नहीं बल्कि केवल दिलजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही रिलीज किया गया है। फिल्म में दर्शकों को रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। दिलजीत जहां नीरू बाजवा के साथ रोमांटिक अंदाज़ में दिखेंगे, वहीं वह पहली बार हानिया आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अब यह स्पष्ट हो गया है कि ‘सरदार जी 3’ 27 जून को केवल ओवरसीज़ यानी भारत के बाहर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। भारत में यह फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी।