Diljit Dosanjh: कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला तेलंगाना सरकार का नोटिस, माननी पड़ेंगी ये शर्ते….

Diljit Dosanjh: हैदराबाद में होने वाले  दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को भेजा है, तेलंगाना सरकार ने कॉन्सर्ट के लिए कई शर्ते रखी है।

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh : हैदराबाद में शुक्रवार को फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होने वाला है, लेकिन कॉन्सर्ट से पहले सिंगर विवादों मे गिरते हुए दिख रहे है, दरअसल तेलंगाना सरकार ने कॉन्सर्ट के लिए कुछ शर्ते रखी है जिसके चलते उन्हे नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार, दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने पर पाबंदी लगाई है, बता दें शो मे ऐसे गाने गाने से रोकने के लिए चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

7 नवंबर को नोटिस जारी किया गया जिसके चलते नोटिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एविडन्स के मुताबिक जिसमें Diljit Dosanjh लाइव शो के चलते शराब, हिंसा, ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे है।  इस नोटिस मे साफ कहा गया है कि लाइव शो में इन्हें बढ़ावा देने से रोकने के लिए सरकार आपको पहले ही नोटिस भेज रही है।

बच्चों को स्टेज पर न बुलाए

नोटिस मे यह भी कहा गया है कि छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाए, नोटिस मे बताया कि कॉन्सर्ट में तेज आवाज और चमकती रोशनी होती है जो बच्चों के लिए हानिकारक हैं।

कब है कॉन्सर्ट ? (Diljit Dosanjh)

हैदराबाद में शुक्रवार को शाम 7 बजे एयरपोर्ट एप्रोच रोड के पास जीएमआर एरिना में ‘दिल-लुमिनिटी’ कॉन्सर्ट होने वाला है। इसी बीच सिंगर की एक झलक दिखी जिसमें वह शहर का दौरा करते दिख रहे है। सिंगर को ऑटो-रिक्शा की सवारी करते भी देखा गया था।

यह भी पढ़े : तस्कारों ने टैंकर को बनाया गौ-तस्करी का ‘सीक्रेट बंकर’, JCB के जरिए खोला गेट तो कुछ इस हालात में मिली ‘गोमाता’

इसे भी पढ़े : Kanguva Box Office Collection : ओपनिंग डे पर चलेगा कंगुवा का जादू , बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल, 75 करोड़ होगा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Exit mobile version