Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे असम, फैंस ने किया स्वागत, झलकियां आई सामने

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ रविवार को अपने शो के लिए गुवाहाटी पहुंचे, जहां उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शो की झलकियां वायरल हो रही हैं।

Diljit Dosanjh Concert

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सुपरस्टार और सिंगर दिलजीत दोसांझ रविवार को अपने शो के लिए गुवाहाटी पहुंचे, जहां उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शो की झलकियां शेयर कीं, जो खूब वायरल हो रही हैं। भारत में दिलजीत के कॉन्सर्ट हमेशा हिट रहते हैं और इसी वजह से वे देश के सबसे अमीर कलाकारों में से एक बन गए हैं।

स्पेलिंग विवाद पर दिलजीत का जवाब 

दिलजीत दोसांझ अपनी डेली लाइफ और अतरंगी अंदाज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से कभी नहीं हिचकिचाते। हाल ही में, दिलजीत को ‘पंजाब’ की स्पेलिंग में ‘यू’ की जगह ‘ए’ लिखने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस पर उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी।

दिलजीत दोसांझ ने कहा,  मैंने ‘पंजाब’ लिखते टाइम भारत का झंडा नहीं लगाया होता  तो इसे साजिश मान कहा जाता है। अगर पंजाब की स्पेलिंग में ‘यू’ की जगह ‘ए’ लिख दूं, तो इसका मतलब वही रहेगा—पंजाब, यानी पांच नदियां।”उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग हर चीज़ में साजिश ढूंढते हैं। हमें हर बार भारत से अपने प्यार को साबित करने की ज़रूरत क्यों है? कुछ नया लेकर आइए या फिर आपको साजिश रचने के पैसे मिलते हैं?”

ग्लोबल स्टारडम का जलवा

दिलजीत ने हाल के सालों में हिंदी और पंजाबी सिनेमा में शानदार सफलता हासिल की है। अप्रैल 2023 में, उन्होंने कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म किया, और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कलाकार बने। अप्रैल 2024 में पंजाबी सिंगर ए.पी. ढिल्लों ने भी इसी मंच पर परफॉर्म किया।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले की तैयारी हुई शुरू, रजत दलाल को जिताने के लिए एल्विश यादव करेंगे ये बड़ा काम

लुधियाना में होगा टूर का समापन

दिलजीत दोसांझ इस साल 31 दिसंबर को लुधियाना में अपने ‘दिल-लुमिनाती टूर’ के भारत चरण का समापन करेंगे। फैंस उनके इस धमाकेदार कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिलजीत का हर अंदाज और जवाब उनकी फैन फॉलोइंग को और बढ़ा देता है। उनके गाने और परफॉर्मेंस दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं।

Exit mobile version