Diljit Dosanjh: इन दिनों दिलजीत दोसांझ अपने Dil-iluminati टूर के तहत भारत के अलग-अलग शहरों में शो कर रहे हैं। गुरुवार को वह महाराष्ट्र में थे, जहां उनके शो से पहले राज्य सरकार ने उन्हें एक एडवाइजरी जारी की। इसमें उनसे ऐसे गाने न गाने की सलाह दी गई थी, जिनमें ड्रग्स, शराब या हिंसा का जिक्र हो।
शो के दौरान दिलजीत ने अपने अंदाज में इस एडवाइजरी का जवाब दिया और अपने दिल की बात कही। उन्होंने पौराणिक कथा का उदाहरण देते हुए दर्शकों को बताया कि वह इन चीजों से अपना मूड खराब नहीं करना चाहते और लोगों को शो का दोगुना मजा देंगे।
शिव का दिया उदाहरण
दिलजीत बोले, आप लोग इसकी चिंता मत करिए। एडवाइजरी मेरे लिए है और मैं ध्यान रखूंगा कि आप सभी को उम्मीद से ज्यादा मजा मिले। उन्होंने आगे कहा कि इस एडवाइजरी को लेकर उनके मन में क्या चल रहा था।
उन्होंने बताया, आज सुबह जब मैं योग कर रहा था, मेरे दिमाग में एक ख्याल आया। मुझे लगा कि शो इसी से शुरू होना चाहिए। सागर मंथन के दौरान अमृत देवताओं को मिला था, लेकिन विष शिव को लेना पड़ा। शिव ने उस जहर को पीने के बजाय गले में रख लिया।
इसे भी पढ़े : Bigg Boss 18: क्या इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, दिग्विजय के बाद कौन होगा बेघर ?
दिलजीत ने साझा किया
Diljit Dosanjh ने यह सीख साझा की कि जिंदगी में लोग आप पर नफरत फेंकेंगे, लेकिन उसे अपने भीतर नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अपने काम को इससे प्रभावित मत होने दीजिए। लोग आपको रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको खुद को परेशान नहीं करना है। बस एंजॉय करिए और फन लीजिए। आखिर में दिलजीत ने अल्लू अर्जुन के अंदाज में कहा, आज झुकेगा नहीं।
यह भी पढ़े : OTT Trending Series: दर्शकों के लिए नए साल पर बेहतरीन तोहफा, ये सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल